Stock to Buy: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. 12 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो इस दिन सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंक की तेजी है और निफ्टी 50 इंडेक्स 17100 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. बाजार में छाई तेजी के बीच कौन-सा शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो में ऊंची छलांग लगाएगा, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. 

संदीप जैन को पसंद आया ये स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए TCPL Packaging को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पिछले 30 सालों से काम कर रही है और एक्सपर्ट की नजरों में काफी जबरदस्त है. ये कंपनी पेपरबोर्ड पैकेजिंग इंडस्ट्री में काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि 1200 करोड़ रुपए की मार्केट कैप है. 

TCPL Packaging - Buy

  • CMP - 1229
  • Target - 1430/1470

एक्सपर्ट ने बताया कि ये देश की इकलौती कंपनी है, जिसका उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्लांट है. इसके अलावा ये कंपनी फोल्डिंग कार्टन बनाती है और पेपरबोर्ड कनवर्ट करने की इकलौती कंपनी है. आइए जानते हैं कि कंपनी के फंडामेंटल्स कैसे हैं.

यहां जानें कंपनी के फंडामेंटल्स

ये कंपनी 17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है. इसके अलावा कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 15 फीसदी है. जून 2021 में कंपनी ने 6 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2022 में कपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. 

इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 16 फीसदी है. इसके अलावा इस कंपनी के शेयर में घरेलू और विदेशी निवेशकों की 5.5 फीसदी की हिस्सेदारी है और प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी अच्छी है. एक्सपर्ट ने बताया कि निवेशक इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.