Stock to Buy: बाजार से करनी है कमाई? एक्सपर्ट की पसंद वाले स्टॉक में लगा सकते हैं दांव, यहां जानें TGT
Stock to Buy: निवेशक शेयर बाजार से अगर पैसा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स में 350 अंकों की तेजी है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 17800 के लेवल के पार ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निवेशकों के पास पैसा कमाने का भी एक मौका है. निवेशक शेयर बाजार से अगर पैसा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की माने तो ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. आइए जानते हैं कि संदीप जैन ने बाजार की तेजी में पैसा बनाने के लिए किस सॉलिड स्टॉक को निवेशकों के लिए चुना है.
संदीप जैन को पसंद है ये स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Avantel को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने तीसरी बार ये स्टॉक जैन साब के जेम्स में दिया है और उन्होंने बताया कि हर बार इस स्टॉक ने अपना टारगेट अचीव किया है, इसलिए इसे एक बार फिर दिया जा रहा है.
Avantel - Buy
- CMP - 390
- Target - 425
एक्सपर्ट ने बताया कि 17 जून 2022 को कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया था, जिसकी वजह से शेयर का भाव कम दिख रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक डिफेंस सेक्टर का है. सरकार की ओर से बजट रोलआउट के बाद से डिफेंस सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की ऑर्डर बुक 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की है. ये कंपनी 22 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करती है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी के पास 0.40 फीसदी का डेट है. पिछले 3 साल की मुनाफे की ग्रोथ 28 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 30 फीसदी है. इसके अलावा 26 फीसदी ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन है.
नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी ने 3.5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2022 में कंपनी ने 7 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी ज्यादा नहीं है. निवेशक इस शेयर को खरीद सकते हैं.