शेयर बाजार में मोटी कमाई के लिए जरूरी है कि पोर्टफोलियो में बेहतरीन स्टॉक्स हों. ऐसे में जरूरी है कि निवेश या ट्रेड के लिए बेहतरीन स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करें. इसमें मदद करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, जो शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देंगे. उन्होंने जेके पेपर, CESC और सुदर्शन केमिकल के शेयरों पर खरीदारी की राय दी.

केमिकल शेयर पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबरीश बलिगा ने लॉन्ग टर्म के लिए सुदर्शन केमिकल पर खरीदारी की राय दी है. यह देश की कलर पिगमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी है, जिसका मार्केट शेयर 35 फीसदी का है. कलर पिगमेंट सेक्टर की 4 सबसे बड़ी ग्लोबल कंपनियों में शुमार है. सेक्टर में डोमेस्टिक डिमांड भी बढ़ा हुआ है. अंबरीश बलिगा ने सुदर्शन केमिकल के शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 550 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि शेयर इस लेवल पर 9-12 महीने की अवधि में पहुंच सकता है. 

पोजीशनल टर्म के लिए ये स्टॉक पसंद

पोजीशनल टर्म के लिए अंबरीश बलिगा ने CESC के चुना है. कंपनी पावर सप्लाई से जुड़े कारोबार में है, जोकि कलकत्ता के लिए पावर सप्लाई करती है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, राजस्थान, मालेगांव, चंडीगढ़ में भी कंपनी की मौजूदगी है. कंपनी के पास करीब 72 लाख ग्राहक हैं. उन्होंने कहा कि नोएडा में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन मालेगांव कंपनी को लॉस हो रहा. कोलकाता में परफॉर्मेंस स्थिर है. 

सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहा ये शेयर

CESC के शेयर वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता है. पिछले 2 साल से EPS करीब 10-11 रुपए है. P/E भी 7 से कम है. डिविडेंड यील्ड कंपनी का करीब 7 फीसदी के पास है. शेयर पर  3-6 महीने की अवधि के लिए 90 रुपए का टारगेट है. 

ये पेपर स्टॉक देगा बंपर रिटर्न

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट टर्म के लिए जेके पेपर पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी पेपर सेगमेंट में लीडिंग है. ऑफिस पेपर में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 25 फीसदी है. कंपनी का डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क करीब 28 राज्यों और  8 UTs में है. कंपनी पैकेजिंग कैपेसिटी बढ़ा रही है.

शॉर्ट टर्म के लिए दमदार पिक

पिछली 3 तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. मार्च तिमाही में कंपनी के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.  उन्होंने कहा कि जेके पेपर का EPS FY25 के लिए 70 रुपए रहने का अनुमान है. इस लिहाज से शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 420 रुपए का टारगेट है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें