Stock to Buy: नतीजों के दम पर इस स्टॉक में बनेगा पैसा, BUY की सलाह; 25% का डिविडेंड भी दे रही कंपनी
Stock to Buy: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी का शेयर 24 फरवरी को 14% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर बीते 1 महीने में निवेशकों को 29% का तगड़ा रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में 65% का रिटर्न दिया.
Stock to Buy: ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी महिंद्रा CIE ने दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजे जारी किए. कंपनी तीसरी तिमाही में घाटे से मुनाफे आ गई है. दमदार नतीजों के चलते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 13% की तेज उछाल है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. कंपनी को 658 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 80 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. अच्छे नतीजों के चलते शेयर पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं.
शेयर पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने महिंद्रा CIE के शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. साथ ही शेयर पर 16% का अपसाइड टारगेट भी दिया है, जोकि 450 रुपए का भाव है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू डिमांड आउटलुक पॉजिटिव है. जबकि यूरोप में सुधार देखने को मिल रही है.
घरेलू और यूरोप के कारोबार में सुधार
चिप शॉर्टेज की दिक्कतें खत्म होने से EU कारोबार में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं. इसीलिए घरेलू और यूरोपियन कारोबार में मार्जिन के आंकड़ों रिकवरी देखने को मिलेगी. EV पोर्टफोलियो में ग्रोथ या ऑर्डर मिलने से शेयर पर पॉजिटिव संकेत दिख सकता है. नतीजतन, शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है.
ऑटो कंपोनेंट सेक्टर का शेयर देगा 25% डिविडेंड
Mahindra CIE की आय चौथी तिमाही में 35% बढ़कर 2247 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले समान तिमाही में 1669 करोड़ रुपए थी. कामकाजी मुनाफा भी 63% बढ़कर 293 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन भी बढ़कर 13% पर पहुंच गया है. साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 2.5 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए एक्सडेट 13 मार्च, 2023 है.
शेयर ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न
ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी का शेयर 24 फरवरी को 14% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर बीते 1 महीने में निवेशकों को 29% का तगड़ा रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में 65% का रिटर्न दिया. सालभर में शेयर का रिटर्न 130% से ज्यादा का है.