Maharatna PSU Stock में ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, ₹345 का दिया पहला टारगेट
Maharatna PSU Stock to BUY: एक्सिस सिक्योरिटीज महारत्न कंपनी NTPC Share में कवरेज की शुरुआत की है. यह शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
Maharatna PSU Stock to BUY: देश की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर कंपनी का नाम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन है जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. इसे महारत्न का दर्जा मिला हुआ है. FY23 में देश के कुल बिजली उत्पादन में इसका योगदान 25% था. भारत का 17% इंस्टॉल्ड पावर कैपेसिटी एनटीपीसी का है. NTPC Share इस समय ऑल टाइम हाई पर है. यह शेयर 4 जनवरी को साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 317 रुपए पर बंद हुआ.
NTPC Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और BUY की रेटिंग दी है. पहला टारगेट 345 रुपए का दिया गया है. तीन महीने में इस स्टॉक में 35 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी का उछाल आया है. ब्रोकरेज ने कहा कि पावर डिमांड में मजबूती के कारण यह स्टॉक फिर से स्पॉटलाइट में आ गया है.
रिन्यूएबल पावर को लेकर भी अग्रेसिव टारगेट
ब्रोकरेज ने कहा कि NTPC का 10 गीगावाट का थर्मल पावर कैपेसिटी अंडर कंस्ट्रक्शन है जो FY26 में कमिशन हो जाने की उम्मीद है. CEA यानी सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि FY32 तक एडिशनल 47 गीगावाट कोल आधारित थर्मल पावर की जरूरत होगी जिसका सबसे ज्यादा फायदा इस कंपनी को मिलेगा. FY32 तक कंपनी ने 60 गीगावाट के रिन्यूएबल पावर कैपेसिटी का भी लक्ष्य रखा है. वर्तमान में यह 3.3 गीगावाट है.
आने वाले समय में री-रेटिंग को तैयार
7.3 गीगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन है. 10 गीगावाट का एडिशनल RE कैपेसिटी पाइपलाइन में है. इसके अलावा कंपनी अब ग्रीन हाइड्रोजन, एनर्जी स्टोरेज, न्यूक्लियर पावर, ग्रीन मोबिलिटी में डायवर्सिफिकेशन कर रही है जो आने वाले समय में री-रेटिंग के कारण बनेंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)