Maharatna PSU Stock: शेयर बाजार में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे. इसमें चुनिंदा सेक्टर भी आउटपरफॉर्म कर रहे. ऐसे में निवेशकों के पास मजबूत कमाई का तगड़ा मौका बनता है. इसीलिए ब्रोकरेज फर्म दमदार कमाई के लिए क्वालिटी स्टॉक्स पिक करते हैं, जिनमें निवेशकों की तगड़ी कमाई संभव हो. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस कड़ी में पब्लिक सेक्टर से एक दमदार शेयर को पिक किया है. 

ब्रोकरेज ने PSU स्टॉक मार्केट पर टारगेट बढ़ाया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Citi की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी गेल के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है. सिटी ने शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 157 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 145 रुपए था. बता दें कि शेयर 3% की तेजी के साथ 145 रुपए के पार बंद हुआ है. शेयर ने 14 दिसंबर को 52-वीक हाई टच किया, जोकि 147.30 रुपए प्रति शेयर है.  इस दिन शेयर में शुरुआती कारोबार में 40 लाख शेयरों के कई सौदे हुए थे. 

शेयर ने दिया बंपर रिटर्न 

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक GAIL का शेयर तगड़ा रिटर्न दिया. महीनेभर में शेयर का भाव 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 6 महीने में शेयर 36 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शेयर ने 2023 में करीब 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन

एक्सचेंज फाइलिंग में गेल ने बताया है कि सितंबर तिमाही में मुनाफा 2405 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही की समान अवधि में 1412 करोड़ रुपए था. जबकि आय में गिरावट दर्ज की गई. Q2 में कुल आय 32,212 करोड़ रुपए से घटकर 31,807 करोड़ रुपए रह गई. हालांकि, कामकाजी मुनाफा 2433 करोड़ रुपए से बढ़कर 3491 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर मार्जिन भी 7.6% से बढ़कर 11% रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)