इंजीनियरिंग व निर्माण समूह Larsen & Toubro (L&T) को महाराष्ट्र में एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक बड़ा ठेका मिला है. L&T ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ठेका एलएंडटी की परिवहन बुनियादी ढांचा इकाई को मिला है. इसके बाद शेयरों में करीब 1 पर्सेंट तक की तेजी देखी जा रही थी. शेयर कल 3,572 रुपये पर बंद हुआ था और दोपहर में 1 बजे के आसपास 3,605 रुपये के आसपास चल रहा था. इसके इतर, इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस की ओर से टारगेट प्राइस भी बढ़ाया गया है.

कंपनी ने फाइलिंग में दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ठेके के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया. हालांकि, वह 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये तक के ठेकों को ‘‘बड़ा’’ बताती है. कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘एलएंडटी को महाराष्ट्र में नवी मुंबई एअरपोर्ट इन्फ्लुएन्स नोटिफाइड एरिया (एनआईए) परियोजना के तहत नगर नियोजन योजना दो से सात में एकीकृत बुनियादी ढांचा विकास का ठेका मिला है.’’

ठेका शहर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको) से मिला है. यह सड़कों के एकीकृत बुनियादी ढांचे के विकास, विभिन्न प्रमुख तथा लघु संरचनाओं के निर्माण व संबद्ध विद्युत कार्यों से जुड़ा है. एलएंडटी 27 अरब डॉलर की कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण और सेवाओं में जुड़ी है.

ब्रोकरेज ने बढ़ाया शेयर प्राइस का टारगेट

ब्रोकरेज Bernstein ने L&T Stock पर Outperform की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस को 3,800 से बढ़ाकर 3,891 रुपये कर दिया है.