6 महीने 100% से ज्यादा चढ़ा ये स्मॉलकैप शेयर; आगे भी लगाएगा दौड़, नोट कर लें टारगेट
LT Foods Stock To Buy: ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर पर उन्होंने खरीदारी की राय क्यों दी है और इस कंपनी के फंड़ामेंटल्स कैसे हैं?
LT Foods Stock To Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 6 सितंबर को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट है और जो पिछले दिनों बाजार में तेजी देखने को मिल रही थी, उस पर ब्रेक लग गया है. अब बाजार के इस उतार-चढ़ाव के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर पर उन्होंने खरीदारी की राय क्यों दी है और इस कंपनी के फंड़ामेंटल्स कैसे हैं?
मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए LT Foods को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये शेयर अनिल सिंघवी का भी फेवरेट है. एक्सपर्ट ने बताया कि जनवरी 2023 में कंपनी ने 118 के लेवल पर इस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना था, उसके बाद जुलाई 2023 में चुना था और अब लगभग 1 साल बाद इस शेयर पर खरीदारी की राय दी गई है.
LT Foods - Buy
CMP - 409
Target Price - 490
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का मार्केट शेयर अच्छा खासा है. 30 फीसदी के आसपास का मार्केट शेयर है. ये कंपनी मिडिल ईस्ट और सऊदी अरब जैसे देशों में ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग स्ट्रॉन्ग है.
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 20 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 30 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 18 फीसदी रही है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी अच्छी खासी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)