Stock Market Highlights: लगातार 8 सत्रों की तेजी के बाद टूटा बाजार; सेंसेक्स 161 गिरकर 61193 और निफ्टी 18083 पर बंद
Stock Market Highlights: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 161 अंक टूटकर 61193 और निफ्टी 58 अंक फिसलकर 18089 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: आठ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया. फेडरल रिजर्व की तरफ से मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान से पहले घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 161 अंक टूटकर 61193 और निफ्टी 58 अंक फिसलकर 18089 पर बंद हुआ. IT, मेटल्स, PSU बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. सेंसेक्स के टॉप-30 में 10 स्टॉक्स तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ बंद हुए. हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे.
Havells India ने पेश किए नतीजे
#HavellsIndia ने पेश किए नतीजे, ₹4.5/शेयर फाइनल #Dividend का ऐलान#Q4Results | #ResultsOnZee pic.twitter.com/U9BXoPVUml
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023
1 PM की बड़ी बातें
- कमजोर ग्लोबल संकेत और ख़राब खबरों के चलते बाजार में दबाव
- Go फर्स्ट की दिवालिया होने की खबर के चलते Wadia ग्रुप और बैंक सेक्टर में दबाव , एविएशन स्टॉक्स में तेजी
- बैंक , IT , मेटल स्टॉक में सबसे ज्यादा दबाव
- ED की सर्च की खबर से मणप्पुरम के स्टॉक में दबाव
- टायर , शिपिंग, PSU , स्टॉक में तेजी
- कमजोर ग्लोबल संकेत और ख़राब खबरों के चलते बाजार में दबाव
- Go फर्स्ट की दिवालिया होने की खबर के चलते Wadia ग्रुप और बैंक सेक्टर में दबाव , एविएशन स्टॉक्स में तेजी
- बैंक , IT , मेटल स्टॉक में सबसे ज्यादा दबाव
- ED की सर्च की खबर से मणप्पुरम के स्टॉक में दबाव
- टायर , शिपिंग, PSU , स्टॉक में तेजी
Britannia Preview
Q4FY23 YOY – PREVIEW CONSOL
Rev at Rs.4018cr vs 3550cr, +13%
EBITDA at Rs.704cr vs 550cr, +28%
Margins at 17.5% vs 15.5%
PAT at Rs.499cr vs 378cr, +32%
2-2.5% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान
मजबूत वैल्यू ग्रोथ से मिलेगा आय को सहारा
काम होती महंगाई से मिलेगा मार्जिन्स को सहारा
ग्रॉस और EBITDA मार्जिन्स दोनों में सुधार की उम्मीद
मांग और मार्जिन्स पे मैनेजमेंट की कमेंटरी महत्वपूर्ण
ICD पर भी मैनेजमेंट कमेंटरी रहेगी महत्वपूर्ण
Hero MotoCorp Q4FY23 Preview
Hero Motocorp Q4FY23 (Stand) (yoy) 4th May
Revenue 8260 CR VS 7422 CR UP 11.3%
EBITDA 985 CR VS 828 CR UP 19%
Margin 11.9% VS 11.2%
PAT 742 CR VS 627 CR UP 18.3%
वॉल्यूम 7% से बढ़कर 12.7 lakh यूनिट (yoy)
Realization 3.1% बढ़कर Rs 63,347/unit
घरेलु मांग में सुधर और supply side shortage कम हो जाने से वॉल्यूम में बढ़त
बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और लगत में कमी से EBITDA को सहारा
exports और rural मांग पे आउटलुक पर नज़र
TVS Motor Co Q4FY23 Preview
TVS Motor Co Q4FY23 (Stand) (yoy) 4th May
Revenue 6550 CR VS 5530 CR UP 18.44%
EBITDA 645 CR VS 557 CR UP 15.9%
Margin 9.8% VS 10.1%
PAT 340 CR VS 275 CR UP 23.6%
वॉल्यूम 1.4% से बढ़कर 8.68 lakh यूनिट (yoy)
Realization 16% से बढ़ने की उम्मीद
Price Hikes और लगत में कमी से EBITDA में बढ़त
घरेलू 2W कारोबार में सुधार लेकिन Exports अभी भी दबाव
प्रीमियम स्कूटर और नए लॉन्च के कारण कंपनी दूसरों के मुकाबले आगे
Outlook: new launches and commentary on iQube sales ahead
Bharat Forge Q4FY23 Preview
Bharat Forge Q4FY23 (Stand) (yoy) 5th May
Revenue 2100 CR VS 1674 CR UP 25.45%
EBITDA 560 CR VS 431 CR UP 29.9%
Margin 26.7% VS 25.8%
PAT 330 CR VS 262 CR UP 26%
*Note-last year exxceptional loss of 2.5cr (Not Adjusted)
Tonnage 14.2% से बढ़ने की उम्मीद
Realization/ton 7% बढ़कर Rs 3.10 लाख होने का अनुमान
घरेलु PV और CV के मांग में बढ़त से कंपनी को फायदा
लगत में कमी और अन्य खर्च में कमी से मार्जिन में बढ़त
डिफेन्स और एयरोस्पेस सेगमेंट के आउटलुक पर नज़र
मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 9% टूटा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को केरल में नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच सिलसिले में की गई है. छापेमारी की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबारी सेशन में मणप्पुरम का शेयर करीब 9 फीसदी टूट गया.
MAHINDRA & MAHINDRA FINANCIAL SERVICES LTD
- अप्रैल महीने का अपडेट
- अप्रैल में डिस्बर्समेंट 39% बढ़कर 3,775 Cr (YoY)
- कलेक्शन एफिशिएंसी 90% से बढ़कर 92% (YoY)
- स्टेज 2,3 एसेट्स दायरे में बना है
BSE में इन शेयरों में दिख रहा एक्शन:
Manappuram Finance से जुड़ी खबर
- ED का कंपनी के त्रिशूर ऑफिस पर सर्च जारी
- कंपनी के प्रोमोटर्स के ठिकानों पर भी ED का सर्च
- RBI की मंजूरी के बिना पैसा जुटाने का आरोप
Editor's Take: US Fed पॉलिसी में कहां पर रखें नजर?
#EditorsTake#USFed पॉलिसी में कहां पर रखें नजर?
पॉलिसी से पहले बाजार कितने हल्के?
US में बैंकिंग संकट की वापसी, लेकिन हमें क्यों नहीं डर?
ब्याज दरें और बढ़ाने का बैंकों पर कैसा होगा असर?
Crude और कितना गिरेगा?
जानिए अनिल सिंघवी से@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/EX6HOomGOD
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia https://t.co/pIHAPkllG5
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर.
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#USFed #GoFirstAirlines #TataSteel
देखिए Zee Business LIVE- https://t.co/Rg3UK4eAQS pic.twitter.com/6lRxqog5WJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023
कच्चे तेल में भारी गिरावट
अमेरिका में कर्ज डिफॉल्ट की आशंका से Crude Oil 5% की भारी गिरावट के साथ 5 हफ्ते के निचले स्तर पर $75 के पास फिसला. वहीं, Gold $35 की बड़ी छलांग लगाकर 3 हफ्ते में पहली बार $2025 पर पहुंचा तो चांदी डेढ़ परसेंट चढ़कर साढ़े पच्चीस डॉलर के ऊपर चली गई.
Tata Steel , Symphony , MRF समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
Tata Steel , Symphony , MRF समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar | #StockMarket pic.twitter.com/npZCCeQV1K
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2023