Stock Market Highlights: 402 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 62533 पर बंद, Nifty 18600 के पार, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर
Stock Market Highlights: आज सेंसेक्स में 402 अंकों की तेजी दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 18600 के पार बंद हुआ. बैंक निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर है. यह 44 हजार के करीब पहुंच चुका है.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 402 अंकों के उछाल के साथ 62533 के स्तर पर और निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 18608 के स्तर पर बंद हुआ. आज PSU Bank, आईटी, बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही. बैंक निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 43946 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43983 के स्तर तक पहुंचा था तो नया ऑल टाइम हाई है.
रुपया 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा
आज रुपए में 27 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82.80 के स्तर पर बंद हुआ. यह छह हफ्ते का निचला स्तर है. सेंसेक्स के टॉप-30 में 24 शेयर तेजी के साथ और 6 गिरावट के साथ बंद हुए. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टीसीएस, HCL टेक्नोलॉजी में सबसे ज्यादा तेजी रही. नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, मारुति और टाइटन में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
बैंक निफ्टी 238 अंक चढ़कर 43,946 पर बंद
#MarketUpdate | #Sensex 403 अंक चढ़कर 62,533 पर बंद #Nifty 111 अंक चढ़कर 18,608 पर बंद #NiftyBank 238 अंक चढ़कर 43,946 पर बंद #MarketClosing pic.twitter.com/G6fMmzPwRR
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
2023 में कैसी रहेगी क्रूड की चाल?
🛢️2023 में कैसी रहेगी क्रूड की चाल?
💰क्या $100 के पार जाएगा कच्चा तेल?
किन फैसलों से क्रूड पर होगा असर?
जानिए पूरी डिटेल्स नेहा आनंद से @Neha_1007 | #CrudeOil | #CrudeOilPrice pic.twitter.com/6T3QPkF7J6
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
कोल इंडिया के लिए क्या है खुशखबरी?
🔼क्यों होगा #CoalIndia को अच्छा फायदा?
🤝स्पॉट ऑक्शन क्यों फायदे का सौदा?
🇦🇺क्या #Australia में बाढ़ से भी होगा फायदा ?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से @ArmanNahar pic.twitter.com/1hVU1SXxG9
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
शेयर बाजार के निवेशकों का आंकड़ा 12 करोड़ पार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 12 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. 13 दिसंबर को बीएसई ने 12 करोड़ यूनिक क्लाइंट कोड जेनरेट किया. 11 करोड़ से 12 करोड़ यूजर्स पहुंचने में महज 148 दिनों का वक्त लगा. इनमें से 42 फीसदी यूजर्स 30-40 वर्ष के दायरे में हैं. 20-30 साल के 23 फीसदी और 40-50 के दायरे में 11 फीसदी यूजर्स आते हैं.
Tata Motors ने कीमत बढ़ाने का फैसला लिया
टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 से वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस खबर के सामने आने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.2 फीसदी की तेजी है और यह 420 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय का पसंदीदा शेयर Sona BLW Precision...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #NewYear2023 @SudipBandyopad4#StockMarket #Investment pic.twitter.com/UNc690ywpN
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
किस देश में ब्याज दर सबसे सस्ती?
🌐दुनियाभर में कैसा है महंगाई का हाल?
किस देश में ब्याज दर सबसे सस्ती?💹
⬆️किस देश में ब्याज दर काफी ऊंची?
दुनियाभर में महंगाई और ब्याज दरों का क्या है हाल, जानिए वरुण दुबे से...#Inflation #InterestRates @VarunDubey85 @AnilSinghvi_
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/OpgifOYC1T
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
'मार्केट आउटलुक 2023'
✨'मार्केट आउटलुक 2023'
🔸ब्याज दरों में एक और बढ़ोतरी का अनुमान है: पंकज टिबरेवाल, सीनियर EVP, कोटक MF#MarketOutlook में देखिए कोटक MF के सीनियर EVP पंकज टिबरेवाल से @AnilSinghvi_ की खास बातचीत @KotakMF @pankajtibre #StockMarket #Investment
LIVE👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/bDpmHWxFjv
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचने पर विचार
✨#BreakingNews | AB Capital से जुड़ी बड़ी खबर...
🔸इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचने पर विचार
🔸फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार की रीस्ट्रक्चरिंग पर विचार
🔸#Insurance ब्रोकरेज यूनिट बिक्री पर संभावित खरीदारों से बातचीत#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/vC8AyAq4pH
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
44 हजारी की तरफ बैंक निफ्टी
बैंक निफ्टी में आज जबरदस्त तेजी है. 211 अंकों के उछाल के साथ यह 43920 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार दैरान यह 43941 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था जो नया ऑल टाइम हाई है. बैंक निफ्टी तेजी से 44 हजारी की तरफ बढ़ रहा है.
बायबैक से पहले Paytm में तेजी
शेयर बायबैक को लेकर आज पेटीएम की बोर्ड बैठक हो रही है. उससे पहले आज शेयरों में तेजी है. इस समय यह स्टॉक 1.5 फीसदी के उछाल के साथ 537 रुपए के स्तर पर है.
इंश्योरेंस बिजनेस से निकलने के बारे में सोच रहा बिड़ला ग्रुप
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य बिड़ला ग्रुप इंश्योरेंस बिजनेस से निकलने के बारे में सोच रहा है. वह अपने इंश्योरेंस यूनिट के लिए सही खरीदार की तलाश में है. इस समय आदित्य बिड़ला का शेयर 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 158 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
ग्रामीण इलाकों में सुधरी ऑटो डिमांड
ग्रामीण इलाकों में सुधरी ऑटो डिमांड🚜
🏍️Two-wheeler और ट्रैक्टर बिक्री में सुधार
नवंबर में #Tractor बिक्री में 56.8% ग्रोथ
फोकस में कौनसा #Auto शेयर ❓
जानिए पूरी डिटेल्स @KushalGupta44 से...
#MarutiSuzuki #Escorts #HeroMotocorp
📺#ZeeBusiness 👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/A04MQFFv8c
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
जैन सा'ब के GEMS...
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज Gokaldas Exports Ltd.को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/vXo6Rutpam pic.twitter.com/QL2NQ9UKfq
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
सरकार बजट 2023 में यूरिया सब्सिडी बढ़ा सकती है
✨#ZBizExclusive | चंबल, RCF, NFL जैसी फर्टिलाइजर कंपनियों के लिए बड़ी खबर
सरकार बजट 2023 में यूरिया सब्सिडी बढ़ा सकती है
₹268/kg से बढ़कर ₹288/kg हो सकती है यूरिया सब्सिडी
लो-कॉस्ट प्रोडक्शन वाली निजी कंपनियों को खास फायदा
जानिए पूरी खबर @SwatiKJain से#FertilizerStocks pic.twitter.com/6ZZMDETnto
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022