Stock to Buy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) का शेयर बीते 6 महीने में 25 फीसदी तक फिसल गया है. लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज की मानें तो अब समय आ गया है जब शेयर रफ्तार पड़ेगा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक मौजूदा भाव से शेयर 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकती हैं. कंपनी ने हाल ही में सितंबर तिमाही के दमदार नतीजे जारी किए हैं. इसमें कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़कर15952 करोड़ रुपए हो गया है. साथ ही सालाना आधार पर VNB ग्रोथ भी 132 फीसदी रही. 

LIC पर खरीदारी की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखा है. MOFSL ने VNB मार्जिन पर अपना अनुमान बढ़ाया है, जिसे FY23/24 के लिए बढ़ाकर 15.7%/16.4% कर दिया गया है. साथ ही मार्केट शेयर के लिहाज से भी कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके पास 67 फीसदी से ज्यादा का हिस्सा है. FY22-24 के लिए APE CAGR 20 फीसदी रहने का अनुमान है. 

शेयर का भाव 30% चढ़ेगा

LIC के शेयर पर 870 रुपए का टारगेट है. शेयर का भाव 15 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद 653 रुपए रहा. बीते 6 महीने में शेयर 25 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी FY23 की पहली छमाही में 3 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. इसमें LIC बीमा रत्न, LIC धन संचय और LIC पेंशन प्लस शामिल हैं.

सितंबर तिमाही के नतीजे

सरकारी कंपनी को जुलाई से सितंबर के दौरान 15,952 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो कि सालभर पहले की समान तिमाही में 1,434 करोड़ रुपए था. कुल प्रीमियम आय भी बढ़कर 1,32,631.72 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जो कि सालभर पहले 1,04,913.92 करोड़ रुपए थी. जबकि कुल आय भी बढ़ी है. यह दूसरी तिमाही में 22,29,488.5 करोड़ रुपए रही. सालभर पहले कंपनी की कुल आय 18,72,043.6 करोड़ रुपए थी.