Housing Finance Stock to Buy: शेयर बाजार मंगलवार (27 फरवरी) को सपाट खुला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ शुरुआत किए. बाजार में बैंकिंग, FMCG और ऑटो सेक्टर में हल्की गिरावट दर्ज की जा रही, जबकि IT सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी में अल्ट्राटेक और TCS टॉप गेनर हैं. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 352 अंक नीचे 72,790 पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार के इस उतार-चढ़ाव में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने हाउसिंग फाइनेंस सेक्‍टर की कंपनी LIC हाउसिंग (LIC Housing) को शॉर्ट टर्म के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. मंगलवार के कारोबारी सेशन में एलआईसी हाउसिंग की करीब आधा फीसदी मजबूती देखने को मिली पिछले कारोबारी सेशन में स्‍टॉक 659 पर बंद हुआ था. 

LIC Housing: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा

मोतीलाल ओसवाल ने LIC Housing को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक्‍स में शामिल किया है. टारगेट 700 रुपये रखा है. 27 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 659 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 6 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 669.40 और लो 315.45 है. 

LIC Housing share Price History

LIC Housing के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्‍त रही है. बीते एक साल में स्‍टॉक 88 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में टाटा मोटर्स ने निवेशकों को 58 फीसदी से ज्‍यादा का जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. स्‍टॉक ने 3 महीने में 44 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 36,389 करोड़ रुपये रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)