Lemon Tree Hotels Share Price: होटल  की कंपनी Lemon Tree Hotels के शेयर में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी की ओर से दो नई होटल प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस ऑफ एग्रीमेंट किया है. इसके बाद शुक्रवार (15 सितंबर) के शुरुआती कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया. पिछले 5 कारोबारी सेशन में लेमन ट्री होटल का शेयर 5 फीसदी (Lemon Tree Hotels Share Price) से ज्‍यादा उछल चुका है. 

Lemon Tree Hotels: लगातार बढ़ रहा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेमन ट्री होटल्‍स का शेयर गुरुवार (14 सितंबर 2023) को 4 फीसदी की जबरदस्‍त उछाल के साथ 123 रुपये पर बंद हुआ था. लेमन ट्री एक स्मॉलकैप होटल स्टॉक है. बीते सात कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है. शुक्रवार को आठवें सेशन में शेयर मजबूती दिखा रहा है. आज क सेशन में स्‍टॉक सेशन के दौरान करीब 2 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 125.50 रुपये पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. इससे पहले, 12 सितंबर, 11 सितंबर और 8 सितंबर को शेयर ने नया हाई दिखाया. 

Lemon Tree Hotels: दो प्रॉपर्टी के लिए एग्रीमेंट

Lemon Tree Hotels  ने दो नई होटल प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस ऑफ एग्रीमेंट  किया है. एक प्रॉपर्टी गुजरात के जूनागढ़ में है और दूसरी प्रॉपर्टी नेपाल के चितवन में है. लेमन ट्री होटल जूनागढ़ में 64 कमरे हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूप और पब्लिक एरिया है. FY25 तह यह ऑपरेशनल हो जाएगा.

नेपाल वाली प्रॉपर्टी में 35 कमरे होंगे. कुल 99 कमरों का अग्रीमेंट हुआ है. इसके अलावा एक बैंक्वेट हॉल, मीटिंग रूम और पब्लिक एरिया होगा. यह इसी वित्त वर्ष में ऑपरेशनल हो जाएगा. लेमन ट्री होटल की सब्सिडियरी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से इसका संचालना किया जाएगा.  बता दें, Lemon Tree Hotels के फिलहाल 58 जगहों पर 92 होटल्स हैं, जिनमें कुल 8600 कमरे हैं. 

(डिस्‍क्‍लमेर: बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें