विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर दिखा और बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 676 अंक फिसलकर 65782 और निफ्टी 207 अंक फिसल कर 19526 पर बंद हुआ. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FII की बिकवाली के कारण घरेलू बाजार टूटा है. विदेशी निवेशकों ने 1878 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. दरअसल फिच ने अमेरिकी इकोनॉमी की रेटिंग घटा दी है. नतीजन एशियाई बाजार में आज जबरदस्त बिकवाली हावी रही. खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में जमकर मुनाफावसूली की गई. 

गिरावट में किन शेयरों में करें खरीदारी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने बाजार के आउटलुक को लेकर कहा कि FII कई दिनों से बिकवाली कर रहे हैं. रेटिंग डाउनग्रेड के बाद अमेरिकी बाजार में क्या मूवमेंट रहता है उसका असर गुरुवार को घरेलू बाजार पर दिखेगा. भारतीय बाजार में बीते कुछ दिनों में बड़ी रैली आई है. ऐसे में प्रॉफिट बुकिंग का भी दबाव है. निवेशकों को संभल कर रहने की जरूरत है. खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप में अगर निवेश करना है तो अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स में खरीदारी करनी चाहिए.

Lemon Tree Hotels share price target

विकास सेठी ने कहा कि अगर किसी निवेशकों को पोजिशनल आधार पर खरीदारी करनी है तो लेमन ट्री होटल्स में खरीदारी की जा सकती है. मिड प्राइस सेगमेंट में यह देश की सबसे बड़ी होटल चेन चलाती है. कंपनी अग्रेसिव होकर अपना विस्तार कर रही है. इसके लिए टारगेट 115 रुपए का और 85 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर 95 रुपए  (Lemon Tree Hotels share price) के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 21 फीसदी ज्यादा है.

Poonawalla Fincorp share price target

लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पूनावाला फिनकार्प को चुना है. यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. यह शेयर 391 रुपए (Poonawalla Fincorp share price) पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 401 रुपए और न्यूनतम स्तर 243 रुपए है. कंपनी की असेट क्वॉलिटी बहुत अच्छी है. NPA बहुत कम है. कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 500  रुपए का है.  यह करीब 28 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)