Heavyweight Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई हैवीवेट शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें एक स्‍टॉक लॉसर्न एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने एलएंडटी के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. मंगलवार (28 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में स्‍टॉक में सपाट करोबार शुरू हुआ. ब्रोकरेज का मानना है कि भारत के कैपेक्‍स अपसाइकिल का असर कंपनी की ग्रोथ पर देखने को मिलेगा.

Larsen & Toubro: ₹3400 है नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेफरीज ने लॉर्सन एंड टुब्रो के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3400 का टारगेट रखा है. 24 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3054 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 11-12 फीसदी का शानदार रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह हैवीवेट शेयर करीब 48 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि बीते 6 महीने का रिटर्न 35 फीसदी से ज्‍यादा रहा है.  BSE पर लॉर्सन एंड टुब्रो 4:28 लाख करोड़ है. स्‍टॉक ने बीते 17 नवंबर को 3,117.55 पर नया 52 वीक हाई बनाया.

Larsen & Toubro: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

जेफरीज का कहना है कि भारत के कैपेक्‍स अपसाइकिल का पॉजिटिव असर होगा.  L&T की YTD परफॉर्मेंस निफ्टी से करीब 35 फीसदी ज्‍यादा रही. यानी शेयर ने आउटपरफॉम किया है. डिफेंस बिजनेस को लेकर चिंताएं स्‍टॉक पर देखने को मिल सकती है. कंपनी मैनेजमेंट डिफेंस एक्‍सपोजर को लेकर ESG एजेंसियों के साथ लगातार सक्रिय चर्चा कर रहा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)