अब लार्जकैप में तेजी की बारी, एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए Prestige Estates को चुना; जानें टारगेट
बीते हफ्ते निफ्टी 2 फीसदी की तेजी के साथ 19820 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि अब लार्जकैप में तेजी की बारी है. पोजिशनल निवेशकों के लिए Prestige Estates को चुना. जानें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत के बावजूद लगातार छह कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार तेजी के साथ हो रहा है. बीते हफ्ते सेंसेक्स में 1.9 फीसदी की तेजी रही और यह 66598 पर बंद हुआ. निफ्टी 2 फीसदी की तेजी के साथ 19820 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.9 फीसदी और 2.3 फीसदी की तेजी रही. नेट आधार पर FII ने 5821 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि DII ने 3422 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
लार्जकैप में तेजी की बारी
बाजार के सेंटिमेंट को लेकर ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि बाजार में मजबूती है. ICRR में राहत से बैंकिंग स्टॉक्स को बूस्ट मिला है. उम्मीद है कि इसबार निफ्टी 20 हजार के पार पहुंचेगा. संभव है कि मिडकैप और स्मॉलकैप के मुकाबले लार्जकैप में इसबार ज्यादा तेजी देखने को मिले.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 8, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @AnchorDeepak_
https://t.co/1TXTRzdbtN
Prestige Estates के लिए 690 रुपए का टारगेट
एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Prestige Estates को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 647 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 690 रुपए का टारगेट और 620 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 690 रुपए और लो 391 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 8 फीसदी और तीन महीने में करीब 23 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
01:20 PM IST