आज लैडमार्क कार्स (Landmark Cars IPO) की लिस्टिंग हुई. इसकी लिस्टिंग कमजोर रही. BSE पर यह 7 फीसदी डिस्काउंट के साथ 471 रुपए पर और NSE पर 7 फीसदी डिस्काउंट के सथ 471 रुपए पर लिस्ट हुई. इसका इश्यू प्राइस 506 रुपए था. लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक में भारी गिरावट आई है. शुरुआती कारोबार में यह 12 फीसदी तक टूटा और 446 रुपए के स्तर तक पहुंच गया. 475 रुपए इसका उच्चतम स्तर है. इस समय यह करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ 461 रुपए के स्तर पर है. यह आईपीओ 13-15 दिसंबर के बीच निवेशकों के लिए खुला था. इश्यू प्राइस 481-506 रुपए का था. आईपीओ का साइज 552 करोड़ का था. इसमें फ्रेश इश्यू 150 करोड़ का था, जबकि 402 करोड़ का ऑफर फॉर सेल था.

कमजोर लिस्टिंग का जताया था अनुमान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने लिस्टिंग से पहले कहा था कि इसकी आईपीओ की लिस्टिंग कमजोर होगी और यह सामने है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि लिस्टिंग गेन के मकसद से आईपीओ में पैसा लगाना अब संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि दो तरह के निवेशक हैं. एक निवेशक पहले आईपीओ में ही लॉट खरीद चुके हैं. उन्हें लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने की सलाह होगी. गिरावट पर खरीदारी करते रहें. अगर नए निवेशक इस स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं तो गिरावट का फायदा उठाएं और लंबी अवधि के लिए निवेश करें.

शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स जल्द निकलें

शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए उन्होंने 475 रुपए का टार्गेट दिया था. यह इस स्टॉक का हाई है. ऐसे में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स या तो बाजार से निकल गए होंगे, या फिर जल्द से जल्द स्टॉक से निकलने की सलाह होगी.

Abans Holdings 15% तक टूटा

Abans Holdings 270 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 273 रुपए पर NSE पर खुला. BSE पर यह 270 रुपए पर खुला. लिस्टिंग के बाद यह शेयर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. यह इस समय 229 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान यह 218 रुपए तक फिसला था. 216 रुपए पर इसक लोअर सर्किट है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें