₹150 से सस्ता प्राइवेट बैंक शेयर कमजोर बाजार में भी उछला; HDFC AMC के साथ बड़ी डील को RBI से मिली है मंजूरी
Karur Vysya Bank Share Price: करूर वैश्व बैंक और HDFC AMC के बीच हिस्सेदारी खरीदने को लेकर हुई बड़ी को रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिलने का पॉजिटिव असर बैंक शेयर पर देखने को मिला. इस साल अबत शेयर करीब 22 फीसदी उछल चुका है.
Karur Vysya Bank Share Price: शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट के बीच प्राइवेट बैंक शेयर करूर वैश्व बैंक (Karur Vysya Bank) के आज (21 सितंबर) को शेयर में अच्छी तेजी दिखाई दी है. शुरुआती कारोबार में ही बैंक शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा का उछल गया है. करूर वैश्व बैंक और HDFC AMC के बीच हिस्सेदारी खरीदने को लेकर हुई बड़ी को रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिलने का पॉजिटिव असर बैंक शेयर पर देखने को मिला. इस साल अबत शेयर करीब 22 फीसदी उछल चुका है.
बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगी HDFC AMC
करूर वैश्य बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि रिजव बैंक ने एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC AMC को बैंक में 9.5 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है. हालांकि इसके लिए अन्य जरूरी अनुमति लेनी होगी. यह हिस्सेदारी करूर वैश्य बैंक के वोटिंग राइट्स या पेड-अप कैपिटल का 9.5 फीसदी तक होगा.
Karur Vysya Bank: 6 महीने में 38% उछला शेयर
रिजर्व बैंक से डील को मंजूरी मिलने के बाद करूर वैश्य बैंक के शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारेाबार में शेयर 2.7 फीसदी तक उछल गया. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 65 फीसदी रहा है. 20 सितंबर 2023 को शेयर 133.80 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर का 52 वीक का हाई 139.40 और लो 76.35 रुपये है. BSE पर गुरुवार को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में बैंक का मार्केट कैप 10,881 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें