शेयर बाजार में रोजाना मोटी कमाई के मौका बनते हैं. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों और पॉजिटिव ट्रिगर चलते एक्शन दिखाते हैं. मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इन शेयरों में  Jubilant Ingrevia, Prestige Estate और Century Ply शामिल हैं. राजेश पालविया ने तीनों शेयरों को लॉन्ग टर्म, पोजीशनल और शॉर्ट टर्म के लिए पिक किया है. उन्होंने शेयरों पर खरीदारी की राय के साथ टारगेट और ट्रिगर्स भी बताए हैं.

लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट पिक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Jubilant Ingrevia पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर में करेक्शन के बाद वीकली चार्ट पर रिवर्सल फॉर्मेशन देखने को मिला है. शेयर में करीब 4 महीने के कंसोलिडेशन के बाद एक अच्छा रिकवरी का ट्रेड देखने को मिल रहा है.  ऐसे में शेयर में मौजूदा लेवल से अच्छा अपमूव देखने को मिल सकता है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 515 रुपए से लेकर 530 रुपए के होंगे. ट्रेड के लिए 504 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. 

भरोसेमंद शेयर पर खरीदारी की राय

मार्केट एक्सपर्ट ने Century Ply को पोजिशनल पिक के लिए चुना है. प्राइस में पिछले 4 वीक के कंसोलिडेशन के ब्रेक आउट देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि शेयर में जिस तर से नियर टर्म और शॉर्ट टर्म में अपसाइड ट्रेड देखने को मिल रहा है, उस हिसाब से शेयर में खरीदारी की राय होगी. पोजीशनल टारगेट 670-680 रुपए का होगा. इसके लिए 565 रुपए का स्टॉप लॉस है.

रियल्टी स्टॉक भरेगा उड़ान

राजेश पालविया ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए निवेशकों को Prestige Estate के शेयर पर खरीदने की सलाह है. शेयर ने वीकली चार्ट पर मल्टीपल ब्रेकआउट देखने को मिला है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 615 रुपए से 620 रुपए का टारगेट है. जबकि स्टॉप लॉस 520 रुपए के आसपास का होगा. उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर ही पूरा अच्छा कर रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)