शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. बाजार में नतीजों का सीजन भी खत्म हो गया है. रिजल्ट्स सीजन के बाद चुनिंदा सेक्टर और शेयर फोकस में हैं, जिन्होंने दिसंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने ताजा रिपोर्ट में हॉस्पिटल सेक्टर को अपग्रेड किया है. लेकिन स्टेपल सेक्टर पर डाउनग्रेड किया. साथ ही जिन सेक्टर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है उनमें से पसंदीदा शेयरों को निवेशक के लिए पिक किया है. 

हॉस्पिटल सेक्टर पर ब्रोकरेज बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JP Morgan ने जारी रिपोर्ट में हॉस्पिटल सेक्टर पर अपग्रेड किया. इसकी वजह अच्छी तीसरी तिमाही है. ब्रोकरेज फर्म ने सेक्टर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर को आक्युपेंसी लेवल में सुधार से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. मौजूदा कैपिसिटी पर मार्जिन भी सुधरे हैं. अनुमान है कि हॉस्पिटल सेक्टर के प्रॉफिट में आगे सुधार देखने को मिले. साथ ही विस्तार से भी सेक्टर के ग्रोथ को सहारा मिलेगा. 

हॉस्पिटल सेक्टर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर में 245 bps मार्जिन विस्तार देखने को मिला. दरअसल, अमेरिका में सुधरती मांग और डोमेस्टिक सेगमेंट में ग्रोथ से फार्मा सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. वहीं, निफ्टी 50 में शामिल स्टेपल् 60 फीसदी कंपनियों ने कमजोर नतीजे पेश किए. इसी वजह से ब्रोकरेज फर्म JP मॉर्गन कंज्युमर स्टेपल सेक्टर को डाउनग्रेज किया है. साथ ही IT और मैटेरियल सेक्टर पर भी डाउनग्रेड किया है. 

JP Morgan के पसंदीदा सेक्टर और स्टॉक्स

Financials

  • ICICI Bank, Bank of Baroda, Shriram Finance, ICICI Prudential, LIC, ICICI Lombard

Auto 

  • Bajaj Auto, Tata Motor, Hero Motocorp, Exide, Samvardhana Motherson

Real Estate 

  • DLF, Prestige Estates

Healthcare 

  • Sun Pharma, Abbott India, Mankind, Apollo Hospital, Max Healthcare

चुनिंदा एनर्जी स्टॉक्स भी पसंद

  • BPCL, Reliance Industries

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)