Jio Financial Share News: RIL की सब्सिडियरी कंपनी जियो फाइनेंशियल को लेकर बड़ा अपडेट है. शेयर गुरुवार से NSE के सभी इंडेक्स से बाहर हो जाएगा. बुधवार को निफ्टी में शेयर अंतिम बार ट्रेड कर रहा है. इससे पहले शेयर BSE के सभी इंडेक्स से बाहर हो चुका है. बता दें कि जियो फाइनेंशियल का इंडेक्स में फिलहाल एक फीसदी का वेटेज है.

NSE से बाहर होने का नुकसान?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NSE से जियो फाइनेंशियल के बाहर होने से बिकवाली आएगी. यह बिकवाली पैसिव फंड्स की तरह से आने की आशंका है. इसके तहक करीब 32.5 करोड़ डॉलर यानी लगभग 2700 करोड़ रुपए के आउटफ्लो का अनुमान है.  NSE पर शेयर करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ 252.15 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.  

Jio के बाहर होने के बाद वेटेज

निफ्टी से जियो फाइनेंशियल के शेयर के बाहर होने से अन्य स्टॉक्स के वेट एडजस्ट होंगे. इसके तहत HDFC BANK, RIL, ICICI BANK,Infosys, ITC, TCS, L&T और Axis Bank के  वेटेज बढ़ेंगे. वेट बढ़ने से इनफ्लो आएगा.

Jio Financial कब बनेगा लार्ज कैप?

जियो फाइनेंशियल का शेयर 6 सितंबर को NSE के सभी इंडेक्स से बाहर हो जाएगा. शेयर AMFI लार्ज कैप कैटेगरी में अगले साल आ सकता है. शेयर के जनवरी, 2024 में इस कैटेगरी में शामिल होने की उम्मीद है. AMFI Large-cap कैटेगरी में आने के बाद एक्टिव फंड मैनेजर्स की राडार पर आएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें