शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इस तरह के बाजार में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर जियो फाइनेंशियल है, जिसमें आज लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है. शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 227.25 रुपए के भाव पर आ गया है. बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 21 अगस्त को NSE पर 262 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ था.

JFSL से जुड़ी खबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NBFC का शेयर एक्सचेंज पर सोमवार को लिस्ट हुआ था. उसके बाद शेयर में लगातारा लोअर सर्किट लग रहा है. RIL ग्रुप की कंपनी के शेयर को लेकर ताजा अपडेट यह है कि JFSL को सभी इंडेक्स से हटाने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. BSE इंडेक्स में शेयर 28 अगस्त तक बना रहेगा. एक्सचेंज जियो फाइनेंशियल को इंडेक्स ने बाहर नहीं करेगी. इसकी वजह पिछले दो कारोबारी सत्र में लगा लोअर सर्किट है. 

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कारोबार

RIL की फाइनेंसियल सर्विस कंपनी के पास ब्रोकिंग, AMC, NBFC, इंश्योरेंस और म्युचूअल फंड्स का लाइसेंस है. Jio Financial के पास 6 कंपनियों में होल्डिंग है. इन कंपनियों में Reliance Industrial Investments and Holdings (RIIHL), Reliance Payment Solutions, Reliance Retail Finance, Jio Payments Bank, Jio Information Aggregator Service और Reliance Retail Insurance Broking Ltd शामिल हैं.

 

50