₹1,200 का लेवल टच करेगा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर, Buy की सलाह; 6 महीने में 41% मिला रिटर्न
Jhunjhunwala Portfolio Stock: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मेट्रो ब्रांड्स पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मेट्रो ब्रांड्स अच्छी वैल्युशन पर ट्रेड कर रहा है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock: जून 2023 तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आए हैं. इनमें एक शेयर मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands Ltd) है. राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के इस शेयर में बीते 6 महीने में करीब 41 फीसदी का उछाल चुका है. कंपनी को अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 93.50 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मेट्रो ब्रांड्स पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि मेट्रो ब्रांड्स अच्छी वैल्युशन पर ट्रेड कर रहा है. शेयर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. गुरुवार (3 अगस्त) को शेयर का भाव 1.78 फीसदी बढ़कर 1,075 के लेवल पर बंद हुआ.
Metro Brands: ₹1,200 है अगला टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने मेट्रो ब्रांड्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1200 रुपये रखा है. बीते एक साल में शेयर 46 फीसदी उछल चुका है. इस साल अबतक शेयर 24 फीसदी और 6 महीने में 41 फीसदी रिटर्न दे चुका है. राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की इस कंपनी में जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने हिस्सेदारी 4.8 फीसदी घटाकर 9.6 फीसदी कर ली है. मार्च 2023 तिमाही में होल्डिंग 14.4 फीसदी था.
मोतीलाल ओसवाल का कहना है, एलटीएल ग्रोथ कमजोर रही लेकिन कंपनी ने नए स्टोर खोलने की रफ्तार बनाए हुए हैं. मेट्रो ब्रांड्स अच्छी वैल्युएशंस पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की बीते 10 साल में रेवेन्यू/PAT ग्रोथ डबल डिजिट बनी हुई है.
Metro Brands: कैसे रहे Q1 नतीजे
मेट्रो ब्रांड्स को अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 93.50 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 582.52 करोड़ रुपये रही. अन्य इनकम 14.37 करोड़ रुपये की हुई. इस तरह कुल इनकम 596.89 करोड़ रुपये की हुई. टैक्स देनदारी से पहले कंपनी का मुनाफा 128.21 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के एि फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2023 तय की है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)