Jhunjhunwala Portfolio Stock: नई पार्टनरशिप डील के बाद झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के क्‍वॉलिटी शेयर मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) में निवेश का मौका बन रहा है. फुट लॉकर्स (Foot Locker- FL) के साथ एक्‍सक्‍लुसिव ऑफलाइन पार्टनरशिप के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मेट्रो ब्रांड्स शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. मेट्रो ब्रांड्स के शेयर में इस साल अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है. बीते 11 महीने में शेयर करीब 56 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 

Metro Brands: 1,500 अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने मेट्रो ब्रांड्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1500 रुपये रखा है. 30 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1370 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. 2023 में अबतक शेयर करीब 56 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. जबकि, बीते एक साल में शेयर करीब 65 फीसदी और पिछले 6 महीने में 40 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न रहा है. 

Metro Brands राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) में लंबे समय से शामिल है. सितंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला की मेट्रो ब्रांड्स में होल्डिंग 9.6 फीसदी है, जिसकी वैल्‍यू 3,548.2 करोड़ रुपये है. पिछले साल शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. उसके बाद उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला उनका पोर्टफोलियो संभालती हैं. 

Metro Brands: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

मोतलाल ओसवाल का कहना है कि मेट्रो ब्रांड्स ने फुट लॉकर के साथ एक एक्‍सक्‍लुसिव पार्टनशिप की है. इस डील से मेट्रो ब्रांड्स अगले 3-5 साल में 1000-1500 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू जेनरेट कर सकती है. मेट्रो को प्रीमियम FL ब्रांड का फायदा उठाने का मौका होगा. इस डील के अंतर्गत मेट्रो ब्रांड्स को भारत में FL ब्रांड्स की ओनरशिप और ऑपरेशन चलाने का एक्‍सक्‍लूसिव राइट्स मिल गया है. हालांकि, नायका (Nykaa) FL का भारत में ई-कॉमर्स के लिए एक्‍सक्‍सलूसिव पार्टनर है और वह FL's India की वेबसाइट ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के साथ ऑपरेट करेगी.  

मेट्रो अच्‍छी वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है. FY23-26E के लिए 20% रेवेन्‍यू/EBITDA ग्रोथ का अनुमान हे. इसमें Fila में कुछ इन्‍वेंट्ररी रिकवरी शामिल है लेकिन Fila और FL की संभावित ग्रोथ को इसमें शामिल नहीं किया गया है. ब्रोकरेज ने Sep’25E तक मेट्रो की वैल्‍यू 65x के पीई मल्‍टीपल रखी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)