Jhunjhunwala Portfolio Stock: डिजिटल एंटरटेनमेंट स्‍पेस की स्‍मॉल कैप कंपनी नजारा टेक्‍नोलॉजी (Nazara Technologies) के स्‍टॉक में शुक्रवार (8 दिसंबर) को 3 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. कंपनी की मजबूत कैश पोजिशन के चलते वैल्‍यू अनलॉक होने की संभावनाओं के दम पर यह टेक शेयर ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आया है. दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. यह स्‍टॉक झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. सितंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक में 10 फीसदी होल्डिंग है. 

Nazara Tech: ₹1080 है अगला टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने नजारा टेक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1080 रुपये रखा है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 790 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 36-37 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. इस साल अबतक यह स्‍मॉल कैप शेयर (Small Cap Stock) करीब 34 फीसदी बढ़ चुका है. जबकि बीते एक साल का रिटर्न 36 फीसदी है. 

यह स्‍टॉक बाजार की दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. सितंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, उनकी कंपनी में 10 फीसदी (6,588,620 इक्विटी शेयर) है. इसकी मौजूदा वैल्‍यू 520 करोड़ के आसपास है.  

Nazara Tech: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ICICI सिक्‍युरिटीज का कहना है कि करीब 5100 करोड़ के प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट के बाद नजारा के पास करीब 800 करोड़ से ज्‍यादा का कैश बैलेंस है. हमारा मानना है कि इससे नजारा को RMG क्षेत्र में फंडिंग फ्रीज का लाभ उठाने के लिए मजबूत स्थिति मिलेगी. ज्‍यादातर प्‍लेटफार्म प्रतिस्‍पर्धा घटने की आशंका में एंडयूजर को 28 फीसदी जीएसटी रेट पूरी तरह पासऑन नहीं कर रहे हैं. इससे उनके पास कैश की दिक्‍कत गहरा सकती है. इस स्‍पेस में ज्‍यादातर फंडिंग के अवसर अभी कम हैं. वैल्‍युएशन में तेज करेक्‍शन और H1CY24 में रेगुलेटर की ओर से टैक्‍ससेशन में बदलाव की संभावना के चलते कंसॉलिडेशन में देरी हो रही है. बहरहाल, RMG स्‍पेस में नजारा को फायदा होता दिख रहा है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)