झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर हुआ धड़ाम, 19% गिरा; क्यों बेचने लगे निवेशक?
Va Tech Wabag Share Price: आज बाजार खुलते ही VA Tech Wabag के शेयरों में 18% की तेज गिरावट देखी गई. इसका कारण सऊदी अरब के Saudi Water Authority द्वारा कंपनी का 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर कैंसिल करना बताया जा रहा है.
Va Tech Wabag Share Price: वॉटर ट्रीटमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी Va Tech Wabag के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई. बाजार खुलने के बाद शेयर 19% तक गिर गया था. पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 1,885 रुपये पर बंद हुआ था और आज ये 1,523 रुपये के इंट्राडे लो पर गिरा हुआ था. बता दें कि राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की इसमें 8% की हिस्सेदारी है.
आज बाजार खुलते ही VA Tech Wabag के शेयरों में 18% की तेज गिरावट देखी गई. इसका कारण सऊदी अरब के Saudi Water Authority द्वारा कंपनी का 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर कैंसिल करना बताया जा रहा है.
क्या था ऑर्डर?
सितंबर 2024 में Wabag को सऊदी अरब में 300 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) क्षमता वाला मेगा सी-वॉटर डीसालिनेशन प्लांट बनाने का ऑर्डर मिला था. यह प्रोजेक्ट Saudi Vision 2030 के तहत था, जो देश में पानी और पर्यावरण को सुधारने की बड़ी योजना का हिस्सा है.
इस प्रोजेक्ट के जरिए Wabag को सऊदी अरब की महत्वाकांक्षी योजना में योगदान देने का मौका मिल रहा था. Wabag पिछले 40 सालों से सऊदी अरब में विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और इस क्षेत्र में उसका अनुभव काफी मजबूत माना जाता है.
ऑर्डर कैंसिल का कारण
ऑर्डर कैंसिलेशन के पीछे का कारण "इंटरनल एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसीजर" बताया गया है. हालांकि, इस पर अधिक जानकारी नहीं आई है.
शेयरों पर असर
इस खबर के बाद निवेशकों में घबराहट देखी गई और बाजार खुलते ही Wabag के शेयर में तेज बिकवाली शुरू हो गई. इसके परिणामस्वरूप स्टॉक में 18% की गिरावट दर्ज की गई.
आगे क्या?
कंपनी के लिए यह खबर एक बड़ा झटका है, खासकर तब जब Wabag को इस प्रोजेक्ट से सऊदी अरब में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की उम्मीद थी. अब निवेशकों की नजर इस पर होगी कि कंपनी इसे लेकर क्या स्पष्टीकरण देती है और आगे क्या कदम उठाती है.