पिछले महीने आया था IPO, भागने को तैयार यह Jewellery Stock; जान लें टारगेट
Jewellery Stocks to BUY: हालिया लिस्टेड PN Gadgil के शेयर में ब्रोकरेज फर्म ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डिटेल.
Jewellery Stocks to BUY: शादी के सीजन की शुरुआत होने वाली है. इस सीजन में ज्वैलरी की जबरदस्त मांग रहती है. ऐसे में इस सेगमेंट की कंपनियों का प्रदर्शन दमदार होता है. निवेशकों के लिए यहां कमाई का मौका बनता है. एसबीआई सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए ज्वैलरी सेगमेंट की कंपनी P N Gadgil Jewellers के शेयर में खरीद की सलाह दी है. सितंबर महीने में इस कंपनी का IPO आया था जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
PN Gadgil Jewellers Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने PN Gadgil Jewellers के शेयर में शॉर्ट टर्म निवेशकों को खरीद की सलाह दी है. 751-767 रुपए की रेंज में इस शेयर को खरीदना है. 875 रुपए का टारगेट दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 760 रुपए का है जो रेंज में है. सितंबर महीने में इसका IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 480 रुपए था. NSE पर 830 रुपए में इसकी लिस्टिंग हुई थी.
17 सितंबर को हुई थी PN Gadgil Jewellers की लिस्टिंग
17 सितंबर को PN Gadgil Jewellers के शेयर की लिस्टिंग हुई थी. लिस्टिंग वाले दिन स्टॉक ने 848 रुपए का हाई बनाया था. 20 सितंबर को स्टॉक ने 681 रुपए का लो बनाया था. अक्टूबर महीने में स्टॉक ने 695 रुपए का लो बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है. इस आईपीओ को कुल 60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा ज्वैलरी प्लेयर
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स महाराष्ट्र में दूसरा सबसे बड़ा ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी प्लेयर है. यह कंपनी गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, प्लैटिनम ज्वैलरी अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में तरह-तरह के डिजाइन के साथ तैयार करती है. वर्तमान में इसके कुल 48 स्टोर्स हैं. कंपनी के कुल 10 हजार SKUs हैं गोल्ड ज्वैलरी के लिए, 1200 SKUs सिल्वर ज्वैलरी में, 2700 SKUs प्लैटिनम सेगमेंट और 24000 SKUs डायमंड सेगमेंट में है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)