Top- 11 Stock Picks: शेयर बाजार में ऊपरी स्‍तरों से करेक्‍शन देखने को मिल रहा है. कॉरपोरेट अपडेट्स और ग्‍लोबल व घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते चुनिंदा सेक्‍टर और स्‍टॉक्‍स में एक्‍शन है.  बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने अगले पांच साल के नजरिए अलग-अलग सेक्‍टर के 11 शेयरों को अपनी टॉप पिक बनाया है. जेफरीज का मानना है कि भारत की ग्रोथ स्‍टोरी दमदार है. डिमांड भी बनी हुई है. ऐसे में चुनिंदा 11 शेयरों में अच्‍छी खासी रैली आ सकती है और ये शेयर अगले 5 साल यानी 2029 तक निवेशकों की वेल्‍थ को दोगुना- तीन गुना कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अगले 5 साल के लिए अपने पसंदीदा Top 11 स्टॉक की लिस्ट जारी की है. इन 11 स्टॉक्स की आने वाले 5 साल में 15- 25% CAGR से रिटर्न देने की उम्मीद है. मार्च 2029 तक इन स्टॉक्स में 2x-3x Upside की उम्मीद है. 

 

शेयर मार्च 2029 के टारगेट मौजूदा भाव तेजी 
Amber Enterprises ₹9740 2.9x
Ambuja Cement ₹1250 2.1x
Axis Bank ₹2810 2.7x
Bharti Airtel ₹2530 2.1x
JSW Energy ₹1100 2.2x
L&T ₹7564 2.1x
Macrotech ₹3000 3x
Max Healthcare ₹1925 2.7x
SBI ₹1860 2.5x
TVS Motors ₹5000 2.4x
Zomato ₹400 2.5x

स्‍टॉक्‍स को लेकर क्‍या हैं ट्रिगर 

  1. Amber Enterprises: भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ स्टोरी का प्रमुख बेनेफिशरी
  2. Ambuja Cement: मजबूत सीमेंट मांग से EBITDA 19% CAGR से बढ़ने का अनुमान
  3. Axis Bank: FY24-29 के दौरान लोन 17% और EPS18% के CAGR से बढ़ने का अनुमान
  4. Bharti Airtel: मजबूत EBITDA ग्रोथ का अनुमान
  5. JSW Energy: FY30 तक पावर कैपेसिटी 3x से बढ़ेगी, रिन्यूएबल एनर्जी का हिस्सा 80% होगा
  6. L&T: FY23-30  में आय 15%+ CAGR से बढ़ेगी
  7. Macrotech: प्री-सेल्‍स 17.5% CAGR से ग्रो करने का अनुमान 
  8. Max Healthcare: बेड कैपेसिटी बढ़ने और क्वालिटी हैल्थकारे में पेनेट्रेशन बढ़ने से फायदा
  9. SBl: रिटेल, SME और कॉरपोरेट बैंक लोन डिस्‍बर्समेंट्स 13% से बढ़ाएंगे, ROA में 1% से ज्यादा की एक्सपेंशन की उम्मीद
  10. TVS Motors: घरेलु 2W मांग में रिकवरी और e2W में ट्रांजिशन का प्रमुख बेनेफिशियरी 
  11. Zomato: कोर सेगमेंट में पेनेट्रेशन बढ़ने से कंपनी में ग्रोथ आएगी

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)