Chemical Stocks to Buy: शेयर बाजार में केमिकल सेक्‍टर की कंपनियों में लंबी अवधि में मुनाफा बन सकता है. शॉर्ट टर्म के लिए इन शेयरों में चुनौतियां दिखाई दे सकती है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने केमिकल कंपनियों के शेयरों पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने PI इंडस्‍ट्रीज जो अपनी टॉप पिक बनाया है. 

Chemical Stocks पर जेफरीज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है, केमिकल कंपनियां के लिए शॉर्ट टर्म में चुनौतियों और लंबी अवधि में फायदे की उम्मीद है. चीन की घरेलू मांग में सुधार होने के बाद एक्सपोर्ट बाजार में रिकवरी होगी. 2HFY25 में क्रॉप प्रोटेक्शन सेगमेंट में रिकवरी आने का अनुमान है. लैटिन अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और एशिया अभी भी कमजोर हैं. पैकेजिंग फिल्म्स कारोबार में शॉर्ट टर्म में चुनौतियां बनी रहेंगी. 

Jefferies ने शेयरों पर दी राय 

PI Industries 

PI Industries को केमिकल सेक्टर में टॉप पिक में शामिल किया है. स्‍टॉक खरीदारी की राय है. टारगेट 4120 से बबढ़ाकर 4290 रुपये किया है. पीयर्स की तुलना में कंपनी की स्थिति मजबूत है. FY25E में EPS 12% से बढ़ने का अनुमान है. 

SRF

SRF की रेटिंग को HOLD से डाउनग्रेड  कर Underperform किया है. टारगेट 1980 से बढ़ाकर 2140 रुपये किया है. FY25E EPS को घटाकर 12% किया है. कंपनी का रिस्क-रिवॉर्ड अनफेवरेबल है. 

Navin Fluorine

Navin Fluorine International पर HOLD की राय है. टारगेट 3165 से बढ़ाकर 3425 रुपये है. HPP कारोबार में एग्‍जीक्‍यूशन को लेकर चुनौतियां हैं. ग्रोथ की अनिश्चितताओं के बावजूद PI/SRF की तुलना में वैल्युएशन महंगा है. 

Anupam Rasayan

Anupam Rasayan पर Underperform की रेटिंग है. टारगेट 825 रुपये से बढ़ाकर 960 रुपये प्रति शेयर किया है. FY25  में आय 27% और मुनाफा 30% से बढ़ने का अनुमान है. हाल में आई स्टॉक में रैली के बाद रिस्क-रिवॉर्ड अनफेवरेबल है. 

FY25E  Valuation

Company FY25E PE
PI Ind 30.1x
SRF 33.3x
Navin Fluorine 35x
Anupam Rasayan 40x

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)