Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई के बाद जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की सुस्ती में चुनिंदा शेयर तेजी के लिए बिल्कुल तैयार हैं. खासकर इंफ्रा सेक्टर की कंपनियों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. इसकी वजह दमदार ऑर्डर हैं. इसी सेक्टर की कंपनी J Kumar Infra का शेयर एक बार फिर फोकस में हैं. अनुमान है कि कंपनी को चुनाव से पहले बड़े सरकारी ऑर्डर मिल सकते हैं. कंपनी मुख्य रूप से मेट्रोल रेल और अर्बन प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही. इसीलिए शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने 87% टारगेट अपग्रेज किया है.  

CLSA on J Kumar Infra

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि सरकार का क्लाइमेट रेसिस्टेंट इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है. भारत में बढ़ते क्लाइमेट रेसिस्टेंट इंफ्रास्ट्रक्चर से J Kumar Infra को बड़ा ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है.  साथ ही बढ़ते शहरीकरण से भी कंपनी के आर्डर बुक में तेजी आएगी. क्योंकि बढ़ते शहरीकरण से मेट्रो रेल और अर्बन परियोजनाओं में बढ़ोतरी होगा.  

चुंकि J Kumar Infra का मेट्रो रेल और अर्बन परियोजनाओं में अच्छी पकड़ है. ऐसे में कंपनी का सरकारी नीतियों का फायदा मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म ने अनुमान जताया है कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकारी ऑर्डर्स में तेजी की उम्मीद है. 

स्टॉक पर 87% टारगेट बढ़ाया

कंपनी का कहना FY27 तक J Kumar Infra का ऑर्डरबुक 25000 करोड़ रुपए तक पहुंचने का टारगेट है. बता दें कि FY24 में अब तक 8800 ऑर्डर जीते हैं. 30 सितंबर को खत्म दूसरी तिमाही तक कुल ऑर्डरबुक 16500 करोड़ रुपए रहा. CLSA ने कहा कि वैल्युएशंस भी सस्ता है. ऐसे में शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर टारगेट को 385 रुपए से बढाकर 720 रुपए कर दिया है, जोकि 87% ज्यादा है. 

J Kumar Infra में लगा अपर सर्किट

ब्रोकरेज अपग्रेड के चलते  J Kumar Infra में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के चलते 593.50 रुपए के भाव पर पहुंच गया है. शेयर महीनेभर 40 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. शेयर सालभर में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)