शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा. बाजार की हलचल में नतीजों वाले शेयर फोकस में भी है. इस कड़ी में FMGC सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने भी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी को 5572 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. साथ ही 625 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का ऐलान भी किया है. नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ने रेटिंग और टारगेट जारी किए हैं. 

ITC स्टॉक पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jefferies ने ITC पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट घटाकर 520 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 540 रुपए था. JP Morgan ने भी शेयर पर बुलिश रेटिंग दी है. शेयर पर  Overweight रेटिंग के साथ 490 रुपए का टारगेट दिया है. CLSA ने ITC पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, टारगेट 504 रुपए से घटाकर  486 रुपए कर दिया है. 

ITC Dividend: तगड़े डिविडेंड को मंजूरी 

एक्सचेंज फाइलिंग में FMCG कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है. शेयरहोल्डर्स को 1 रुपए की फेसवैल्यू पर 6.25 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. यानी 625 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. बोर्ड ने 8 फरवरी, 2024 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. निवेशकों को डिविडेंड की रकम 26 से 28 फरवरी, 2024 के बीच मिलेगी. 

ITC Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?

ITC की स्टैंडलोन आय 16483 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 16225 करोड़ रुपए थी. ग्रॉस मार्जिन 58% रही. कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA घटकर 6024 करोड़ रुपए रहा. जबकि पिछले साल दिसंबर तिमाही में EBITDA 6222 करोड़ रुपए था. हालांकि, मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 5572 करोड़ रुपए रहा. अन्य इनकम में भी 30% की ग्रोथ दर्ज की गई. 

  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)