Union Budget 2023: बजट के दिन ये स्टॉक निवेशकों को नहीं करता निराश, क्या आपके भी पोर्टफोलियो में है शामिल?
बजट 2023 (Union Budget 2023) के दिन सुबह 11 बजे तक BSE का सेंसेक्स करीब 1% या 550 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. एक्सचेंज पर 3375 शेयरों में कारोबार हो रहा है.
Union Budget 2023: शेयर बाजार में बजट के दिन सभी कमाई के मौके तलाशते हैं. क्योंकि सरकारी ऐलानों के बाद सेक्टोरल तेजी देखने को मिलती है. ऐसे में एक स्टॉक्स है जो निवेशकों को बीते 5 साल में तगड़ी कमाई कराता है. ये शेयर है होटल, सिगरेट समेत अन्य प्रमुख कारोबार में तेजी देखने को मिला है. तो चलिए जान लेते हैं कैसा रहा है ITC का बजट के दिन रिटर्न?
बजट के दिन ITC का शेयर
साल रिटर्न (%)
2022 +4.4
2021 +8
2020 +10.9
2019 +2
2018 +8.4
शेयर बाजार का हाल
बजट 2023 (Union Budget 2023) के दिन सुबह 11 बजे तक BSE का सेंसेक्स करीब 1% या 550 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. एक्सचेंज पर 3375 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इसमें 2391 शेयरों में मजबूती है, जबकि 847 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 272.15 लाख करोड़ रुपए है. बाजार में कारोबार के दौरान 185 शेयरों में अपर सर्किट लगा है. जबकि 120 शेयर लोअर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें