ITC Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) का शेयर आज 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दमदार पेश किए हैं, जिससे शेयर ऑलटाइम हाई 354 रुपये के भाव पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के अच्छे नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट जारी है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने ओवरवेट रेटिंग के साथ शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा रहा ITC का नतीजा?

ITC को दूसरी तिमाही में 4,670 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 24.08 फीसदी बढ़ा. बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसने 3,763.73 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

इसके अलावा कंपनी की परिचालन आय 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 25.35% बढ़कर 18,608 करोड़ रुपये हो गई. यह 2021-22 की दूसरी तिमाही में 14,844.38 करोड़ रुपये थी. इस दौरान आईटीसी का कुल खर्च 12,823.87 करोड़ रुपये रहा.

इस साल 62%  बढ़ा शेयर

तंबाकू से होटल का स्टॉक 2022 में अब तक 60% से अधिक बढ़ा है और इस वर्ष निफ्टी के टॉप परफॉर्मर्स में से एक है. जुलाई-सितंबर तिमाही में सिगरेट और एग्री बिजनेस समेत सभी सेक्टर्स में मजबूत प्रदर्शन दिखा.

ITC पर ब्रोकरेज की सलाह-

CLSA ने दी आउटपरफॉर्म रेटिंग

ग्लोबल ब्रोकरेज सीएलएसए ने ITC पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 355 रुपये से बढ़ाकर 375 रुपये कर दिया है. उसका कहना है कि बिजनेस रिबाउंड शानदार है. इस सेगमेंट में आईटीसी हमारी पसंदीदा बनी हुई है. FMCG बिजनेस ने हेल्दी मोमेंटम बनाए रखा. 19% वॉल्यूम ग्रोथ के साथ सिगरेट रेवेन्य 23% YoY / 5% QoQ बढ़ा.

Goldman Sachs औऱ Jefferies की क्या है राय?

ब्रोकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज ने ITC पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. गोल्डमैन सैक्स ने शेयर का टारगेट 390 रुपये बढ़ाकर 410 रुपये कर दिया है. वहीं जेफरीज ने प्रति शेयर टारगेट 360 रुपये से बढ़ाकर 415 रुपये कर दिया. 21 अक्टूबर 2022 को शेयर 345.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 20% रिटर्न मिल सकता है.

JP Morgan ने भी बढ़ाया टारगेट

जेपी मॉर्गन ने एफएमसीजी दिग्गज आईटीसी पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. उसका कहना है कि सभी डिविजन के लिए एक अच्छा तिमाही रहा. सिगरेट वॉल्यूम ट्रेडिंग में है. FY23 Cig EBIT (JPMe: +17% y/y) को Q2 बीट के बाद बढ़ाया. अच्छी वॉल्यूम रिकवरी और बिना किसी मैटेरियल कॉस्ट के दबाव से मदद मिली. कोई एडवर्स रेगुलेटरी बदलाव या टैक्स हाइक का रिस्क बना हुआ है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट 350 रुपये से बढ़ाकर 380 रुपये कर दिया है.

Q2 नतीजे स्टॉक के लिए शुभ संकेत

मॉर्गन स्टैनली ने ITC के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 330 रुपये से बढ़ाकर 374 रुपये का रखा है.  टॉप-लाइन और EBITDA के प्रदर्शन ने MSe को मात दी है. सिगरेट और एफएमसीजी बिजनेस पर जोरदार प्रदर्शन रहा. आईटीसी उछाल पर दिलचस्प बना हुआ है. कंज्यूमर सेंटिमेंट्स और पूरी तरह खुला रहा है. मजबूत 2Q नतीजे स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभ संकेत है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)