ITC shares hit 52 week High: ITC के शेयर ने सोमवार को नया रिकॉर्ड हाई बनाया. शेयर ने इंट्राडे में 401.95 रुपए का उच्चतम स्तर छुआ. जबकि शेयर बाजार में IT शेयरों में तेज गिरावट के चलते भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. ITC का शे्यर बीते 6 महीने में 21% चढ़ चुका है. 2 साल की अवधि में शेयर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. खास बात यह है कि ITC का शेयर आगे भी तेजी दिखा सकता है. क्योंकि पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते शेयर पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है. ऐसे में अगर पोर्टफोलियो में ITC का शेयर है, तो शेयर पर ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के साथ-साथ इससे जुड़ी अहम डीटेल्स भी जान लीजिए...

ITC के शेयर पर FIIs भी बुलिश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते फाइनेंशियल ईय़र यानी FY23 के अंत में लिस्टेड कंपनियों में किसकी कितनी हिस्सेदारी है इसकी डिटेल्स जारी होती है. चौथी तिमाही की डिटेल्स में पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs भी ITC के शेयर पर बुलिश हैं. यही वजह रही कि Q4 में हिस्सेदारी बढ़ाई है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक FIIs ने ITC में 0.36% हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह 42.99% से बढ़कर 43.35% हो गई है. साथ ही विदेशी निवेशकों की संख्या भी कंपनी में बढ़ी है. यह 952 से बढ़कर 979 हुई है. खास बात यह है कि FIIs लगातार दो तिमाहियों से हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. 

ITC को लेकर पॉजिटिव ट्रिगर्स

पॉजिटिव ट्रिगर्स के चलते ही घरेलू हो या विदेशी निवेशक कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. दरअसल, कंपनी के सिगरेट कारोबार में उम्मीद से अच्छी रिकवरी दिखी है. सिगरेट के अलावा अन्य कारोबार में भी मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रहा है, जो कंपनी के लिए फायदेमंद है. साथ ही कंपनी ESG के माहौल और गवर्नेंस के बेसिस पर अपना स्कोर सुधारने पर फोकस कर रही है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे (EBITDA) के लिहाज से भी कंपनी के सभी कारोबार मुनाफे में हैं.

ITC के डिविडेंड और बोनस

डिविडेंड यील्ड के लिहाज से भी ITC का शेयर सबसे आकर्षक है. साथ ही डिविडेंड पेआउट रेश्यो कंपनी के PAT यानी मुनाफे का लगभग 80% से 85% होगा. कंपनी ने 2016 में 1:2 के रेश्यो में बोनस इशू दिया था. 

शेयर पर ब्रोकरेज की राय

BSE पर शेयर 401.50 रुपए के बाव पर ट्रेड कर रहा है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक शेयर में खरीदारी की राय है. साथ ही शेयर पर 450 रुपए का अपसाइड टारगेट है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)