ITC Hotels listing: आईटीसी होटल्स की 180 रुपए पर हुई लिस्टिंग, यहां समझिए निवेश के लिहाज से कैसी है कंपनी?
27 जनवरी को ये खबर आई कि 29 जनवरी को आईटीसी होटल्स के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. आज सुबह 10 बजे आईटीसी के शेयर 180 रुपए पर लिस्ट हुए.
![ITC Hotels listing: आईटीसी होटल्स की 180 रुपए पर हुई लिस्टिंग, यहां समझिए निवेश के लिहाज से कैसी है कंपनी?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209233-stock-market-photos.png?im=FitAndFill=(1200,900))
ITC Hotels Listing: 27 जनवरी को ये खबर आई कि 29 जनवरी को आईटीसी होटल्स के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. आज सुबह 10 बजे आईटीसी के शेयर 180 रुपए पर लिस्ट हुए. आईटीसी होटल्स के शेयर की कीमत 6 जनवरी को आयोजित एक स्पेशल प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन के दौरान निर्धारित की गई थी. यह रिकॉर्ड और एक्स-डेट वाला ही दिन था.
निवेश के लिए कैसा है ITC Hotels?
हालांकि ITC Hotels एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम करेगी, लेकिन ITC की इसमें 40% हिस्सेदारी बनी रहेगी. डीमर्जर के बाद ITC Hotels के शेयर को शुरुआती 10 दिनों के लिए ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में रखा जाएगा. इसका मतलब है कि निवेशक केवल डिलीवरी आधारित ट्रेडिंग कर पाएंगे और इसमें इंट्राडे ट्रेडिंग की अनुमति नहीं होगी.
देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड होटल कंपनी
ITC Hotels, राजस्व (Revenue), एबिटडा (EBITDA), और रूम इन्वेंटरी के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड होटल कंपनी बन जाएगी. इसका सीधा मुकाबला इंडस्ट्री लीडर इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) से होगा, जो टाटा समूह की होस्पिटैलिटी कंपनी है. डीमर्जर के बाद ITC Hotels 1500 करोड़ रुपये के कैश बैलेंस के साथ पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी होगी. यह मजबूत वित्तीय स्थिति कंपनी को विस्तार और नई योजनाओं के लिए बेहतर स्थिति में रखेगी.
निवेशकों के लिए क्या होगा असर?
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
इस डीमर्जर से ITC Hotels का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर में अपने निवेश को बेहतर तरीके से संभालने का मौका मिलेगा. वहीं, ITC की कोर-बिजनेस पर भी अधिक फोकस रहेगा, जिससे लॉन्ग-टर्म में कंपनी के शेयरधारकों को लाभ होने की उम्मीद है.
10:20 AM IST