Stock Of The Day: शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन टूट सकता है. ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी बाजार करेक्शन के मूड में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजारों में भी FIIs और घरेलू फंड्स की बिकवाली का जोर है. इसलिए वीकली एक्सपायरी के दिन ऊपरी स्तरों पर दबाव देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मार्केट में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें. इसके लिए उन्होंने IT सेक्टर से HCL Tech का शेयर पिक किया है. 

नतीजों से पहले IT स्टॉक में प्रॉफिटबुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि IT सेक्टर से HCL Tech Fut को बेचने की राय है. शेयर कल 1421 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1466 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. स्टॉक नीचे में 1415, 1400 और 1385 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए IT शेयर पर बुलिश नजरिया है. लेकिन शॉर्ट टर्म में प्रॉफिटबुकिंग का माहौल है. 

गिरावट में SIP का मौका

मार्केट गुरु ने कहा कि नतीजों के सीजन में कई IT स्टॉक्स ऐसे हैं जो खराब प्रदर्शन के चलते गिरावट दिखाएंगे. इसमें SIP करने का एक मौका देंगे. अनिल सिंघवी ने कहा कि IT सेक्टर के लिए एक साल आगे का नजरिया अच्छा है, लेकिन एक तिमाही आगे सेंटीमेंट पर भी नजर रखनी होगी. इसलिए नतीजों से पहले प्रॉफिटबुकिंग का मौका है, जिसमें SIP का मौका मिलेगा. फिलहाल IT शेयर प्रॉफिटबुकिंग जोन में हैं.