Dividend Stocks: हर तिमाही मोटा डिविडेंड देती हैं ये 3 दिग्गज कंपनियां, अपने Watchlist में जरूर रखें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Apr 09, 2023 02:54 PM IST
Dividend Stocks: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स की सलाह होती है कि लंबी अवधि के लिए निवेश करें. ऐसा करने से रिस्क घटता है और रिटर्न बढ़ता है. लंबी अवधि के लिए अगर किसी कंपनी में निवेश करने के लिए सोच रहे हैं तो उसका अपने सेक्टर का मार्केट लीडर होना जरूरी है. इसके अलावा कंपनी डिविडेंड कितना बांटती है, यह भी महत्वपूर्ण फैक्टर होता है. इस आर्टिकल में आपको 3 दिग्गज कंपनियों की बारे में बताने जा रहे हैं, जो लगभग हर तिमाही डिविडेंड बांटती हैं.
1/5
TCS Dividend History
टाटा ग्रुप की कंपनी TCS मार्केट लीडर है. अक्टूबर 2004 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने अब तक 80 बार डिविडेंड बांटा है. 12 अप्रैल को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें फिर से डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी 4 डिविडेंड बांट चुकी है. निवेशकों को प्रति शेयर 113 रुपए का डिविडेंड मिला है. 12 अप्रैल को बोर्ड की बैठक में फाइनल डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा. यह कंपनी लगभग हर तिमाही डिविडेंड देती है.
2/5
TCS Dividend Details
TRENDING NOW
3/5
HCL Tech Dividend record date
IT सेक्टर की एक और दिग्गज HCL Tech भी डिविडेंड बांटने में आगे है. लिस्टिंग के बाद साल 2000 से HCL अब तक कुल 85 डिविडेंड बांट चुकी है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी अब तक चार डिविडेंड बांट चुकी है. पांचवें डिविडेंड के लिए 28 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जा चुका है. कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को अब तक प्रति शेयर 48 रुपए का डिविडेंड बांट चुकी है.
4/5
HCL Dividend Details
5/5