IT Stock to Buy:  शेयर बाजार में जारी बुल रन के बीच शॉर्ट टर्म के लिए कई मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने आईटी सेक्टर की कंपनी KPIT Technologies को शॉर्ट टर्म पिक बनाया है. अगले 3 महीने के लिए इस शेयर में खरीदारी की सलाह है. बीते एक साल में यह शेयर 75 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. जबकि पिछले 3 महीने का रिटर्न 33 फीसदी है. 

KPIT Tech: 2,035 टच करेगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस SBI Securities ने KPIT Tech पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2035 रुपये प्रति शेयर रखा है. 16 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1869 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 8-10 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

KPIT Tech ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली एक प्रमुख कंपनी है. इस क्षेत्र में कंपनी बीते 2 दशक से काम रही है. कंपनी का बिजनेस भारत के अलावा यूरोप, अमेरिका, जापान, चीन और थाईलैंड में भी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ग्रोथ का फायदा कंपनी को होगा. 

कंपनी का फोकस 5 प्रमुख स्ट्रैटजी पर है. इनमें प्रेक्टिस एंड टेक्नोलॉजी, डिलीवरी एंड ऑपरेशंस, लीडरशिप डेवलपमेंट,  स्ट्रैटजिक क्लाइंट रिलेशनशिप और प्रोडक्ट इंप्रूवमेंट के साथ रेवेन्यू बढ़ाकर मुनाफा बढ़ाना शामिल है. यह कंपनी पूरी तरह ऑटो और मोबिलिटी सेक्टर पर निर्भर है. यह एक बड़ा रिस्क है. 

KPIT Tech: 3 महीने में 33% उछला शेयर 

KPIT Tech का बीते एक साल में रिटर्न करीब 75 फीसदी रहा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 20 फीसदी और इस साल अबतक 25 फीसदी था. 3 महीने में शेयर करीब 33 फीसदी और 1 महीने में 26 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1,928.75 और लो 961 है.  कंपनी का मार्केट कैप 51,253 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)