IT Stock to Buy: ग्‍लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते सेक्‍टर और स्‍टॉक स्‍पेसिफिक एक्‍शन देखने को मिल रहा है. यूएस से अच्‍छे संकेतों के चलते आईटी शेयरों में अच्‍छी रिकवरी है. इनमें कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च ने स्‍मॉल कैप IT Stock सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) को खरीदारी के लिए चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्‍टॉक का लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. बुधवार (21 अगस्‍त) को सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर में मजबूत शुरुआत हुई. हालांक‍ि कारोबार के आखिर में 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर बंद हुआ. 

Sonata Software: ₹770 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट ने सोनाटा सॉफ्टवेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 770 रुपये रखा है. 21 अगस्‍त 2024 को शेयर 615 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे 25 फीसदी से ज्‍यादा उछल सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 19 फीसदी है. हालांकि इस साल अबतक शेयर चला नहीं है. बीते 6 महीने के दौरान शेयर में करीब 26 फीसदी का करेक्‍शन का आ चुका है. 

Sonata Software: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है, सोनाटा सॉफ्टवेयर का लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. कंपनी को अनुमान है क‍ि पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में मजबूत रह सकती है. H2FY25 से दमदार ग्रोथ आने की संभावना है. FY27 तक मैनेजमेंट को $1.5 अरब का टारगेट हासिल करने का भरोसा है.  कंपनी IITS (IT services) पाइपलाइन दमदार है. हेल्‍थकेयर, मैन्‍युफैक्‍चरिंग और BFSI से 3 बड़ी डील मिली है.

ब्रोकरेज का कहना है, लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ AI, बड़ी डील और प्रमुख क्‍लाइंट कंट्रीब्‍यूशन से आने की उम्‍मीद है. FY24-26E तक डॉलर टर्म में IT सर्विसेज की ग्रोथ 12.8% CAGR रह सकती है. FY25 में 8.9 फीसदी ग्रोथ रह सकता है. FY26 तक मार्जिन रिकवरी आ सकती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)