4-6 महीने में मिलेगा 60% तक का रिटर्न, एक्सपर्ट को पसंद आया ₹50 से सस्ता ये शेयर; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक IRFC का शेयर बीते 5 कारोबारी सत्र में 18 फीसदी चढ़ गया है. शेयर 6 महीने में 30 फीसदी चढ़ चुका है. सालभर में निवेशकों को करीब 95 फीसदी रिटर्न मिल चुका है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में हर रोज कमाई का मौका बनता है. मार्केट एक्सपर्ट के रडार में आज एक ऐसा ही शेयर है, जो दौड़ने के लिए तैयार है. ऐसें में जरूरी है कि शेयर से जुड़े ट्रिगर्स और टारगेट को जान लें. ताकी पोर्टफोलियो की चमक और बढ़ जाए. Global Capital Markets के हिमांशु गुप्ता ने IRFC के शेयर पर खरीदारी की राय दी है.
छोटा पैकेट बड़ा धमाका?
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि IRFC आज लॉन्ग टर्म के चार्ट पर 38-40 रुपए के रेजिस्टेंस के पार निकला है. ऐसे में शेयर 4-6 महीने की अवधि में 60-75 रुपए तक का स्तर छू सकता है. यानी मौजूदा लेवल से शेयर 50-60 फीसदी तक का अपसाइड दिखा सकता है. इसलिए शेयर में खरीदारी की राय है. साथ ही अगर शेयर 38 रुपए के निचले स्तर पर मिले तो पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह है.
शेयर देगा 60% तक का तगड़ा रिटर्न
हिमांशु गुप्ता ने कहा कि IRFC में क्लोजिंग बेसिस पर 36 रुपए का स्टॉपलॉप लगाकर खरीदारी करें. शेयर आने वाले कुछ महीनों में 60 रुपए से लेकर 75 रुपए तक का ऊपरी स्तर छू सकता है. बता दें कि शेयर करीब 6 फीसदी की मजबूती के साथ 40.40 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
IRFC शेयर का रिटर्न
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक IRFC का शेयर बीते 5 कारोबारी सत्र में 18 फीसदी चढ़ गया है. शेयर 6 महीने में 30 फीसदी चढ़ चुका है. सालभर में निवेशकों को करीब 95 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. BSE पर IRFC का कुल मार्केट कैप 53,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. शेयर 52-वीक हाई 40.99 रुपए है, जोकि आज ही के दिन बना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें