बजट से पहले ट्रेडर्स और निवेशकों की नजरें उन स्टॉक्स और सेक्टर पर हैं, जहां पर अच्छी तेजी दिख सकती है. रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर पर इस बार खासा फोकस रह सकता है. इसे लेकर बजट में कुछ उम्मीदें भी हैं और ऐसी संभावनाएं भी निकलकर आ रही हैं कि पूर्ण बजट में सेक्टर को लेकर कुछ बड़ी घोषणा हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोलर पावर कंपनियों को बजट में बड़ा बूस्ट मिल सकता है. दरअसल, सरकार रूफटॉप सोलर के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत कवरेज बढ़ा सकती है. इस खबर से सरकारी पावर कंपनी IREDA के शेयर में आज तगड़ी उछाल देखी गई.

सूर्योदय योजना पर क्या हो सकता है ऐलान?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सोलर पावर कंपनियों के लिए बजट में सूर्योदय योजना के तहत कवरेज बढ़ाने का ऐलान हो सकता है. लक्ष्य बढ़ाकर 2 करोड़ लाभार्थी तक किया जा सकता है. MNRE (Ministry of New and Renewable Energy) की डिस्कॉम से छूट देने की भी सिफारिश हुई है. ऐसी खबर है कि कंपनियों को 10 KW तक फिजिबिलिटी जांच से छूट देने की सिफारिश की गई है. अब तक 30 डिस्कॉम ने छूट शुरू की है और जल्द ही 40 और डिस्कॉम इस पर छूट देंगे.

PMSY को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके तहत 1 करोड़ का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है. 10 लाख से ज्यादा फाइलें प्रोसेस हुई हैं. 1 लाख से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर लग चुके हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 22 जनवरी को शुरू हुई थी. 

अगर बजट में ऐसा ऐलान आता है तो IREDA, TATA POWER,NHPC, SJVN,BOROSIL RENEW जैसी कंपनियों के शेयरों में अच्छा मूवमेंट देखने को मिल सकता है. इन पर बजट के पहले खास नजर रखनी चाहिए.

IREDA के शेयरों में आया उछाल

इन खबरों पर सरकारी कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Dev Agency Ltd) के स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी नजर आई. स्टॉक आज 5.40% की उछाल के साथ 195 रुपये पर बंद हुआ है. मंगलवार को ये 185 रुपये पर बंद हुआ था. अगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इसने निवेशकों की बढ़िया कमाई कराई है. अभी ये कंपनी नवंबर, 2023 में ही लिस्ट हुई है, यानी कि 7 महीने और इन 7 महीनों में ये 210 पर्सेंट ऊपर चढ़ चुका है. इसने अभी तक निवेशकों को 225% का रिटर्न दे दिया है.

अगर कंपनी की बात करें तो IREDA न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित कंपनी है. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी के स्टेटस वाली महत्वपूर्ण NBFC है और सिर्फ ग्रीन फाइनेंसिंग वाली देश की सबसे बड़ी NBFC है. रिन्यूएबल एनर्जी के प्रोमोशन और डेवलपमेंट के लिए सरकारी पहल में इसकी अहम भूमिका है और ये न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करती है.