शेयर बाजार में इन दिनों भारी एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के उतार-चढ़ाव में सरकारी शेयर फोकस में है. ऐसा ही एक शेयर IRCTC का है. शेयर ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है. IPO से अबतक शेयर ने निवेशकों की दौलत 5 गुना बढ़ा दिया है. अब अच्छे नतीजों के चलते ब्रोकरेज हाउसेज को भी पसंद आ रहा है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है.

उड़ान भरने को तैयार है IRCTC का शेयर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक IRCTC का शेयर मौजूदा लेवल से दौड़ने को तैयार है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 800 रुपए का अपसाइड टारगेट है. साथ ही शेयर पर 590 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. इस ट्रेड के लिए ब्रोकरेज ने 1 से 3 महीने की अवधि दी है. बता दें कि शेयर 655 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर का इश्यू प्राइस 320 रुपए था. 

100% डिविडेंड भी मिलेगा

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक PSU स्टॉक ने 2 रुपए के फेसवैल्यू पर 2 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. इसके तहत निवेशकों 100 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट हुआ है.

मार्च तिमाही में दमदार प्रदर्शन

सरकारी कंपनी ने मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया. जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी को 278.79 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 213.78 करोड़ रुपए थी. कंपनी की टूरिज्म आय में  155 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. स्टेट तीर्थ आय में भी 155% की पॉजिटिल ग्रोथ देखने को मिली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)