शेयर बाजार ने आज इतिहास रचा. निफ्टी 19 हजार के पार, सेंसेक्स 64 हजार के पार और बैंक निफ्टी 44500 के पार पहुंच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. रिकॉर्ड स्तर पर निवेश करें या नहीं करें? ऐसे सवाल निवेशकों को मन में जरूर आ रहा होगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि बाजार में अभी और तेजी बाकी है. इस साल के अंत तक निफ्टी 20 हजारी भी हो सकता है. उन्होंने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में  Inox Wind और  PIX Transmissions को मुनाफे के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस दिया है.

Inox Wind target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने पहला स्टॉक Inox Wind को चुना है. यह शेयर 1.8 फीसदी की तेजी के साथ 157.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 170 रुपए और 150 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 167.30 रुपए और लो 75.40 रुपए है.  एक महीने में 35 फीसदी, तीन महीने में 67 फीसदी, इस साल अब तक 45 फीसदी, एक साल में 95 फीसदी और तीन साल में 286 फीसदी का उछाल आया है.

लॉन्ग टर्म के लिए भी कर सकते हैं निवेश

विंड टरबाइन बनाने वाली यह लीडिंग कंपनी है. घरेलू बाजार में इसका मार्केट शेयर 20 फीसदी है. 5-6 सालों  तक दबाव में रहने के बाद सरकार के हालिया फैसले से इस सेक्टर के लिए ओवरऑल आउटलुक मजबूत दिख रहा है. सरकार रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर गंभीर है, जिसमें विंड पावर का अहम योगदान मिलेगा. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है जो करीब 7000 करोड़ रुपए का है. एक्सपर्ट ने कहा कि अगले 9-12 महीने के लिहाज से भी यह अच्छा स्टॉक है जो मोटा पैसा बनाकर दे सकता है.

PIX Transmissions target price

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद PIX Transmissions है. यह स्टॉक आधे फीसदी की गिरावट के साथ 952 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 990 रुपए और स्टॉपलॉस 935 रुपए पर रखना है. यह कंपनी रबर प्रोडक्टर बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल ऑटो सेक्टर, सीमेंट सेक्टर, एग्रीकल्चर समेत कई जगहों पर होता है. कैपेक्स के विस्तार से कंपनी को फायदा मिलेगा. 61 फीसदी सेल्स निर्यात से आती है. दुनिया के 100 देशों में इनके 250 से अधिक चैनल पार्टनर्स हैं. फंडामेंटल आधार पर भी यह कम कीमत पर मिल रहा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें