Infosys: Q2 नतीजों के बाद स्टॉक 4.5% उछला, ब्रोकरेज हुए बुलिश; चेक करें नया टारगेट, 32% तक मिल सकता है रिटर्न
Stocks to buy: आईटी दिग्गज के जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस इन्फोसिस के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी.
Stocks to buy: दिग्गज IT कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 11 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने FY23 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस बढ़ाकर 15 से 16 फीसदी कर दी है. नतीजों के बाद शुक्रवार (14 अक्टूबर) को शेयर में तगड़ा उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस के स्टॉक में 4.5 फीसदी से तेजी देखने को मिली. आईटी दिग्गज के जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के नतीजों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस इन्फोसिस के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी. उनका मानना है कि दूसरी तिमाही में इन्फोसिस का मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा. साथ ही कंपनी का आकर्षक बायबैक निवेशकों के लिए पॉजिटिव सेंटीमेंट है.
Infosys: क्या है ब्रोकरेज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इन्फोसिस पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1750 रुपये से बढ़ाकर 1800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा है. कंपनी ने अच्छी डील हासिल की है. सप्लाई का दबाव कम हुआ है और कंपनी एक आकर्षक बायबैक लेकर आई है.
BofA ने इन्फोसिस पर 'न्यूट्रल' की राय दी है. टारगेट 1535 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि टॉप लाइन में नतीजे थोड़े दबाव में रहे. EBIT मार्जिन में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. कंपनी ने FY23 के लिए रेवेन्यू और मार्जिन गाइडेंस सख्त रखा है. कंपनी के पास 2.7 अरब डॉलर की मजबूत डील है.
मैक्वायरी ने इन्फोसिस पर 'आउटपरफॉर्म' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1870 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में EBIT मार्जिन अनुमान से ज्यादा रहा है. हालांकि, रेवेन्यू कम रहा. मार्जिन में अच्छा सुधार देखने को मिला है. मॉर्गन स्टैनली ने इन्फोसिस पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 1550 रुपये रखा है.
UBS की इन्फोसिस पर 'न्यूट्रल' की राय है. टारगेट 1490 रुपये प्रति शेयर है. ग्लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के लिए काफी संतुलित तिमाही रही है. टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) के टर्म में सितंबर तिमाही मजबूत रही है.
क्रेडिट सुईस ने इन्फोसिस पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट 1700 रुपये से बढ़ाकर 1710 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा, जबकि मार्जिन ग्रोथ ने सरप्राइज किया है. अच्छी डील और हायरिंग से लगता है कि ग्रोथ मोमेंटम बना रह सकता है. वित्त वर्ष 2024 में मैक्रो हेडविंड्स आईटी सर्विसेज की ग्रोथ को धीमा कर सकते हैं. हालांकि, डिजिटल में बड़ा हिस्सा होने के चलते इन्फोसिस पर इसका कम असर देखने को मिल सकता है.
HSBC ने इन्फोसिस पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1665 से घटाकर 1640 रुपये किया है. सिटी ने इन्फोसिस पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1625 से बढ़ाकर 1685 रुपये कर दिया है. जेफरीज की भी इन्फोसिस पर खरीदारी की राय बरकरार है. टागरेट 1700 रुपये प्रति शेयर है. इन्फोसिस पर जेपी मॉर्गन की 1600 के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' की राय है. जबकि नोमुरा ने 1640 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
32 फीसदी उछल सकता है शेयर
Q2FY23 नतीजों के बाद इन्फोसिस के स्टॉक पर मैक्वायरी सबसे ज्यादा बुलिश नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की सलाह के साथ 1870 रुपये का टारगेट दिया है. 13 अक्टूबर 2022 को शेयर का भाव 1419 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 32 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 22 फीसदी का निगेटिव रिटर्न रहा है. 14 अक्टूबर 2022 के शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस का शेयर 4.7 फीसदी से ज्यादा उछल गया.
इन्फोसिस के कैसे रहे नतीजे
इंफोसिस (Infosys) का जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंसो मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये हो गया है, जो सालभर पहले समान तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये था. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि जुलाई से सितंबर के दौरान आय 36,538 करोड़ रुपये रही. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 29,602 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने 9300 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक का एलान किया है. साथ ही IT दिग्गज ने निवेशकों को प्रति शेयर 16.50 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. अंतरिम डिविडेंड के लिए कंपनी करीब 6,940 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)