Infosys Share Price: Q4 नतीजों के बाद शेयर खरीदें या बेचें? 10 ब्रोकरेज हाउसेज ने बताई इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
Infosys Q4: मार्च तिमाही में कंपनी के EBIT में 4.3% की गिरावट दर्ज की गई. मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है. यह 21.5% से घटकर 21% रही. तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 7% की गिरावट दर्ज की गई.
Infosys Share Price: शेयर बाजार में नतीजों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys Q4 Results) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 7% घटकर 6,128 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी 2.3% गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने 5 रुपए के फेस वैल्यू पर 350% यानी 17.50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया है. बता दें कि नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे. यही कारण रहा कि इंफोसिस का ADR 9% तक टूट गया था. ऐसे में देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी के शेयर में क्या करना चाहिए?
Infosys पर ब्रोकरेज की राय
1. CLSA on Infosys
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹1550
2. JP Morgan on Infosys
रेटिंग - Underweight
टारगेट - ₹1200
3. Credit Suisse on Infosys
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹1240
4. Citi on Infosys
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹1400
5. Morgan Stanley on Infosys
रेटिंग - Maintain Overweight
टारगेट - ₹1475
6. Credit Suisse on Infosys
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹1240
7. Jefferies on Infosys
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1570
8. Nomura on Infosys
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹1290
9. Macquarie on Infosys
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹1400
10. HSBC on Infosys
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹1550
Infosys Q4 नतीजे कैसे रहे?
मार्च तिमाही में कंपनी के EBIT में 4.3% की गिरावट दर्ज की गई. मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है. यह 21.5% से घटकर 21% रही. तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 7% की गिरावट दर्ज की गई. रेवेन्यू में भी 2.3% की गिरावट दर्ज की गई. एट्रिशन रेट में बड़ी गिरावट आई है. यह तिमाही आधार पर 24.3% से घटकर 20.9% रही.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 350% डिविडेंड
शेयर होल्डर्स के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए यह तीसरा डिविडेंड है. 2 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट (Infosys Dividend Record Date) तय किया गया है. डिविडेंड अमाउंट 3 जुलाई 2023 को एलिजिबल शेयर होल्डर्स को जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने मई 2022 और अक्टूबर में डिविडेंड जारी किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें