Infosys Q3 Result: दिसंबर तिमाही के लिए नतीजों की शुरुआत हो चुकी है. इसकी शुरुआत टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज से हुई. गुरुवार को Infosys और HCL के नतीजे आएंगे. दोनों कंपनियों के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आएंगे. आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा चर्चा इन्फोसिस की हो रही है. इस सेगमेंट की यह एकमात्र कंपनी है जिसने अपनी गाइडेंस अपग्रेड की थी. बुधवार को यह शेयर 1471 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. रिजल्ट से पहले निवेशकों को क्या करना चाहिए यह बड़ा सवाल है.  जी बिजनेस के ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता ने कहा कि मुनाफे में 9.3 फीसदी की तेजी और इनकम में 3.8 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. मार्जिन 21.6 फीसदी रह सकता है. अलग-अलग ब्रोकरेज की राय भी इस स्टॉक को लेकर अलग-अलग है.

ICICI Direct ने क्या कहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटी सेक्टर में ICICI Direct का टॉप पिक Infosys और Coforge है. इन्फोसिस के लिए टारगेट प्राइस 1670 रुपए रखा गया है और खरीदारी की सलाह दी गई है. ब्रोकरेज ने कहा कि तिमाही आधार पर सीसी रेवेन्यू ग्रोथ में 1 फीसदी की तेजी रह सकती है. 

शेयरखान ने यह टारगेट दिया है

शेयरखान ने Q3 रिजल्ट से पहले आईटी सेक्टर में टॉप पिक इन्फोसिस में किया है. Infosys के लिए टारगेट प्राइस 1730 रुपए का दिया गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कोविड संबंधी डिमांड में कमी आने के बाद दिसंबर तिमाही का रिजल्ट कमजोर रह सकता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38107 करोड़ रह सकता है. नेट प्रॉफिट 6,563 करोड़ रह सकता है.

HDFC Securities की क्या राय है

HDFC Securities ने इन्फोसिस में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1815 रुपए का दिया गया है. दिसंबर तिमाही में नेट सेल्स 4647 मिलियन डॉलर रह सकता है. सालाना आधार पर 9.3 फीसदी का उछाल संभव है. EBIT मार्जिन 22 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का मानना है कि दिसंबर तिमाही में IT कंपनियों की कमाई कमजोर ही रहेगी. मैक्रो इकोनॉमिक डेटा कमजोर होने का असर दिखाई देगा.

BNP Paribas ने क्या टारगेट दिया है

BNP Paribas ने कहा कि IT सेक्टर में केवल लार्ज स्केल की कंपनियां अच्छा परफॉर्म करेंगी. ये कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए स्ट्रैटिजिक वेंडर्स हैं.  ब्रोकरेज का फेवरेट पिक TCS और Infosys है. ब्रोकरेज ने इन्फोसिस के लिए टारगेट प्राइस 1685 रुपए से बढ़ाकर 1760 रुपए कर दिया है और खरीदारी की रेटिंग दी है. बुधवार को यह शेयर 1471 रुपए पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस  करीब 20 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1954 रुपए और न्यूनतम स्तर 1355 रुपए है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें