Infosys, HDFC Bank समेत इन स्टॉक्स पर दिखेगा Q4 नतीजों का असर, इंट्राडे के लिए देखें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: इंफोसिस के साथ-साथ HDFC Bank का शेयर शामिल हैं. साथ ही जिन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं उनके स्टॉक्स पर भी नजरें होंगी, जिसमें एंजल वन, हैथवे केबल, जस्ट डायल समेत नेटवर्क 18 के शेयर शामिल हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि नतीजों के चलते बाजार के दिग्गज शेयरों पर आज फोकस रहने वाला है. इसमें इंफोसिस के साथ-साथ HDFC Bank का शेयर शामिल हैं. साथ ही जिन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं उनके स्टॉक्स पर भी नजरें होंगी, जिसमें एंजल वन, हैथवे केबल, जस्ट डायल समेत नेटवर्क 18 के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा मार्च के थोक महंगाई के आंकड़े भी जारी होंगे. ऐसे में अगर इंट्राडे में मोटी कमाई के लिए स्टॉक पिक कर रहे हैं, तो इन शेयरों से जुड़े अहम ट्रिगर्स भी देख लें.
आज आएंगे नतीजे
- Angle One
- Hathway Cable & Datacom
- Just Dial
- Network 18 Media & Investments
- TV18 Broadcast
मार्च के WPI आंकड़े आएंगे
Godawari Power & Ispat- 50 लाख शेयरों का बायबैक आज बंद होगाP: 372
Q4 Results
HDFC Bank Q4FY23 नतीजे (YoY, Standalone)
NII Up 23.7% to Rs 23351.8 cr v/s Rs 18872.7 cr ( Est 24000 cr )
Profit Up 19.8% to Rs 12047.5 cr v/s Rs 10055.2 cr ( Est 12300 cr)
GNPA 1.12% v/s 1.23%, QoQ
NNPA 0.27% v/s 0.33%, QoQ
NIM Flat at 4.3% ,QoQ
Provisions Down 18.9% to Rs 2685.4 cr v/s Rs 3312.4 cr YoY, Down 4.3% v/s Rs 2806.44 cr QoQ
₹19 प्रति शेयर का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 16 मई, 2023
Board approves to issue bonds worth Rs 50,000 cr through bonds
फोकस में रहेगा Infosys
ADR अपडेट
ADR गुरुवार को NSY पर 10% से ज्यादा टूटा
12-14 अप्रैल के बीच ADR में 13% से ज्यादा की गिरावट
Infosys Q4 नतीजे (conso) (qoq)~less than est
Q4FY23 Q3FY23 %QOQ
आय 37441 CR VS 38318 CR, DOWN -2.3% (39000 est)
$आय 455.4 CR VS 465.9 CR, DOWN -2.3% (473.8 est)
EBIT 7877 CR VS 8242 CR, DOWN -4.4% (8300 est)
मार्जिन: 21.0% VS 21.5% (21.2% est)
मुनाफा: 6128 CR VS 6586 CR, DOWN -7.0% (6600 est)
CC रेवेन्यू ग्रोथ -3.2% qoq (0.6% est)
फाइनल डिविडेंड 17.5/sh (रिकॉर्ड डेट: 2 June, 2023)
$2.1 bn का Q4 लार्ज डील TCV
FY24 के लिए CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 4-7%
FY24 के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस 20-22%
एट्रिशन रेट : 20.9% vs 24.3% (qoq)
कुल कर्मचारियों की संख्या में गिरावट : 3611(qoq)
इंफोसिस की Q4 में CC ग्रोथ
वर्टिकल ग्रोथ (YOY, %)
Financial services 0.4%
Retail 12.6%
Communication 0.3%
Energy, Utilities, Res 17.1%
Manufacturing 26.5%
Hi-Tech 3.7%
Life Sciences 15.7%
Others 13.4%
इंफोसिस की Q4 में CC ग्रोथ
क्षेत्र ग्रोथ (YOY,%)
नॉर्थ अमेरिका 6%
यूरोप 20.3%
अन्य 3.4%
भारत -7.1%
ZEE ENT
ज़ी म्यूजिक ने यू-ट्यूब, मेटा से लाइसेंसिंग करार को रिन्यू किया
यू-ट्यूब के साथ करार को 3 साल के लिए आगे बढ़ाया
मेटा के साथ करार को 2 साल के लिए आगे बढ़ाया
ज़ी म्यूजिक के पास 11,000+ गानों का बड़ा कैटेलॉग
ज़ी म्यूजिक के यू-ट्यूब चैनल पर 13 करोड़ सब्सक्राइबर्स
TATA MOTORS
1 मई से पैसेंजर व्हीकल के दाम बढ़ाएगी
PV के दाम में 0.6% औसत बढ़ोतरी करेगी
PV वैरिएंट, मॉडल के हिसाब से दाम में बढ़ोतरी
12 मई को Q4FY23 के नतीजों पर बोर्ड बैठक
BPCL
बीना रिफाइनरी के विस्तार, पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट लगाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की प्रेस रिलीज
मध्य प्रदेश सरकार ने ~50 हजार करोड़ रूपये तक के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट लगाने को मंजूरी दी
कंपनी विस्तार पर करीब ~43,000- ~50,000 Cr खर्च करेगी
इस प्रोजेक्ट से FY2027-28 तक उत्पादन शुरू होने की संभावना
प्रोजेक्ट के तहत बायप्रोडक्ट्स जैसे- गैसोलीन, डीजल, ATF/जेट फ्यूल, LLDPE, HDPE पॉली प्रोपाईलीन, बिटुमिन, बेंजीन आदि का उत्पादन होगा
प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश में पेट्रोलियम, केमिकल, पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा
प्रोजेक्ट से फीडस्टॉक की उपलब्धता के साथ क्षेत्र में कई डाउनस्ट्रीम MSME की स्थापना होगी
मध्य प्रदेश सरकार ने मोहासा-बाबई औद्योगिक क्षेत्र में ~150 करोड़ के निवेश को भी मंजूरी दी
इस प्रोजेक्ट से वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी बेस्ड एअर सप्रेशन यूनिट से रोजाना 200 टन क्रायोजेनिक मेडिकल एवं इंडस्ट्रियल गैस का उत्पादन किया जाएगा
इस प्रोजेक्ट की स्थापना से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर होगी
Patanajali Foods/Adani Wilmar,Godrej Agrovet
इंडोनेशिया ने पाम तेल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ाई
क्रूड पाम तेल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी $ 55 बढ़ाकर $224 किया
RBD तेल पर ड्यूटी में $50 की बढ़ोतरी
16-31 अप्रैल के बीच एक्सपोर्ट पर ड्यूटी में बढ़ोतरी
Zydus Lifesciences
USFDA से Isoproterenol Hydrochloride इंजेक्शन को अंतिम मंजूरी मिली
सिंगल डोज Vials (0.2mg/ML aur 1mg/5ML) को अंतिम मंजूरी मिली
कंपनी को इंजेक्शन के उत्पादन और मार्केटिंग के लिए अनुमति मिली
इस इंजेक्शन का उपयोग anethesia के कारण Bronchospasm होने पर किया जाता है
Vadodara के Jarod स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इंजेक्शन का उत्पादन होगा
USA में इस इंजेक्शन की सलाना बिक्री 233.25 करोड़ रूपए है
FY 2004 में शुरु हुए फाइलिंग प्रोसेस के बाद से अबतक ग्रुप को 362 दवाओं की अनुमति मिली है
कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 तक 440 से अधिक आवेदन फाइल किए हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें