Infosys Share Price: दिग्गज आईटी कंपनी Infosys को तगड़ा GST डिमांड नोटिस मिलने के बाद ये सवाल है कि स्टॉक में क्या किया जाए, क्या इस नोटिस का असर आज बाजार में शेयरों पर पड़ेगा. दरअसल, इन्फोसिस को कर्नाटक GST विभाग से 2017-22 की अवधि के लिए 32,403 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है. इसके बाद कंपनी के स्टॉक में हलचल दिख सकती है. वैसे, कंपनी की ओर से इसपर सफाई आ गई है.

GST Notice पर Infosys ने क्या कहा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने विदेशी शाखाओं की सेवाओं से जुड़े डिमांड नोटिस पर सफाई दी और कहा कि विदेशी शाखाओं की सेवा GST के अधीन नहीं है. डिमांड नोटिस पर कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि उसने नियमों के तहत सभी GST बकाए का भुगतान किया है और विदेशी शाखाओं की सेवा GST के अधीन नहीं आती है. इसी मामले पर GST इंटेलिजेंस से प्री-शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. कंपनी का मानना है कि खर्चों पर GST लागू नहीं होता. 

Infosys में क्या करें निवेशक?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी को 32,000 करोड़ का GST का बड़ा टैक्स नोटिस मिला है, लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स डरें-घबराएं नहीं, गैप से नीचे खुले तो खरीदना है. यानी आज स्टॉक गिरकर खुलता है तो इसमें खरीदारी करनी है. वहीं, फ्यूचर्स में 1815-1835 बढ़िया Entry Point बन रहा है. निवेशक Infosys में अपनी पोजीशन HOLD करके चलें.