Dividend Stock: IndusInd Bk ने नतीजों के साथ किया तगड़े डिविडेंड का ऐलान, जानिए खातें में कितनी आएगी रकम
Dividend Stock: मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक को 2043 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1361.4 करोड़ रुपए था. नेट इंट्रस्ट इनकम (NII) भी 3985 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4670 करोड़ रुपए हो गई है.
Dividend Stock: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही, लेकिन बैंकिंग सेक्टर में तेजी से बाजार में खरीदारी बढ़ी है. यही कारण है कि सेंसेक्स एक बार फिर 60 हजार के अहम स्तरों के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बैंकिंग सेक्टर का दिग्गज इंडसइंड बैंक (Indsuind Bank) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 2043 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. हालांकि, यह आंकड़ा अनुमान से कम हैं. क्योंकि मार्च तिमाही के लिए अनुमान था कि बैंक का मुनाफा 2100 करोड़ रुपए रहेगा. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
निवेशकों को मिलेगा 140% का तगड़ा डिविडेंड
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक इंडसइंड बैंक निवेशकों को FY23 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 140% के डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी निवेशकों को 14 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. बोर्ड से मंजूरी के बाद अब डिविडेंड के लिए AGM में बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर नजर है. AGM में मंजूरी के दिन से 30 दिन के भीतर ही निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी.
नतीजों के बाद टूटा शेयर
दूसरी ओर, अनुमान से कमजोर नतीजों के चलते शेयर में नरमी देखने को मिल रही है. BSE पर इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1094 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, शेयर का प्रदर्शन 2023 में अब तक खराब ही रहा है. क्योंकि इस अवधि शेयर 11 फीसदी टूट चुका है. Indusind Bank के शेयर का 52-वीक हाई 1,275.25 रुपए है, जबकि 52-वीक लो 763.75 रुपए है.
Q4 में इंडसइंड बैंक का प्रदर्शन
मार्च तिमाही में इंडसइंड बैंक को 2043 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1361.4 करोड़ रुपए था. नेट इंट्रस्ट इनकम (NII) भी 3985 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4670 करोड़ रुपए हो गई है. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 2.06% से घटकर 1.98% हो गई. इसी तरह नेट NPA 0.62% से घटकर 0.59% हो गई. बैंक के प्रोविजनिंग में भी गिरावट दर्ज की गई. सालाना आधार पर यह 1462 करोड़ रुपए से घटकर 1030 करोड़ रुपए रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें