₹14 के डिविडेंड के बाद 40% का रिटर्न देगा ये स्टॉक, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा; जानें टारगेट
IndusInd Bank Stock to Buy: चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक को 2043 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1361.4 करोड़ रुपए था. ब्याज से कमाई (NII) भी 3985 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4670 करोड़ रुपए हो गई है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी से एक बार फिर निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. कल की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर फोकस में रहे. सेक्टर का दिग्गज बैंक इंडसइंड बैंक ने सोमवार को Q4 नतीजे जारी किए. इसके साथ 14 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया. बाजार के अनुमान से कमजोर नताजों के चलते शेयर में गिरावट देखने को मिली, लेकिन ब्रोकरेज ने शेयर पर भरोसा जताया है. 7 ग्लोबल ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग दी है. साथ ही इंडसइंड बैंक के शेयर पर 40 फीसदी अपसाइड का टारगेट भी दिया है. ऐसे में तगड़े मुनाफे के लिए ब्रोकरेज की स्टैटेजी जान लीजिए.
IndusInd Bank पर ब्रोकरेज
CLSA on IndusInd Bank
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1500
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Morgan Stanley on IndusInd Bank
रेटिंग - Overweight
टारगेट - ₹1525
JP Morgan on IndusInd Bank
रेटिंग - Neutral
टारगेट - ₹1060
Jefferies on IndusInd Bank
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1550
Goldman Sachs on IndusInd Bank
रेटिंग - Buy
टारगेट - ₹1522
Citi on IndusInd Bank
रेटिंग - Buy
टारगेट -₹1380
Macquarie on IndusInd Bank
रेटिंग - Outperform
टारगेट - ₹1510
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 140% डिविडेंड
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक इंडसइंड बैंक निवेशकों को FY23 के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 140% का डिविडेंड देगा . यानी निवेशकों को 14 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. बोर्ड से मंजूरी के बाद अब डिविडेंड के लिए AGM से मंजूरी जरूरी है, जिसमें बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी देंगे. AGM में मंजूरी के दिन से 30 दिन के भीतर ही निवेशकों के खाते में डिविडेंड की रकम आ जाएगी.
IndusInd Bank Q4 रिजल्ट्स
चौथी तिमाही में इंडसइंड बैंक को 2043 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1361.4 करोड़ रुपए था. ब्याज से कमाई (NII) भी 3985 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 4670 करोड़ रुपए हो गई है. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 2.06% से घटकर 1.98% हो गई. इसी तरह नेट NPA 0.62% से घटकर 0.59% हो गई. बैंक के प्रोविजनिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल की तुलना में यह 1462 करोड़ रुपए से घटकर 1030 करोड़ रुपए रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:40 PM IST